यूपी चुनाव: सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने ट्वीट में लिखी कई बड़ी बातें

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी समय के साथ तेज होती जा रही है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए लगातार पांच ट्वीट किए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों की आपसी जुबानबाजी तेज होती जा रही है। चुनाव तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया में एक के बाद एक पांच ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि, 'आज मैं मॉं गंगा-यमुना की अविरल-अविचल बहती धाराओं के मध्य स्थित बुलंदशहर की महाभारतकालीन ऐतिहासिक धरा पर आप सबके बीच रहूंगा। जिस प्रकार मॉं गंगा बिना भेदभाव के सबका कल्याण करती हैं, उसी प्रकार भाजपा ने भी जाति-मजहब की दीवारों को तोड़कर बुलंदशहर का समग्र विकास किया है।' 

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, 'पहले की सरकारों में बुलंदशहर का किसान सम्मान और सुविधा से वंचित था। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों का मान बढ़ाया है। 'PM किसान सम्मान निधि योजना' के अंतर्गत 3,86,680 कृषकों को 558.86 करोड़ की धनराशि प्रदान कर आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। खुशहाल किसान हमारी प्रतिबद्धता है।'

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि, 'अब बुलंदशहर के युवाओं को मेडिकल शिक्षा हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा। यहां 254 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी 'बाबूजी' की स्मृति में हुआ है। यह जनपद विश्वस्तरीय 'गंगा एक्सप्रेस-वे' से जुड़कर बहुआयामी विकास की नई गाथा लिखेगा।'

योगी आदित्यनाथ अपने चौथे ट्वीट में लिखते है कि, 'पहले की सरकारों में हाशिए पर जा चुके बुलंदशहर की नायाब शिल्पकारी के प्रतीक 'सिरेमिक उत्पादों' को भाजपा सरकार ने 
@UP_ODOP के माध्यम से बढ़ावा दिया। शिल्पकारों को 51 करोड़ से अधिक ऋण प्रदान किया व कांच, लकड़ी, कपड़ा सहित अनेक उद्योगों को बढ़ावा देकर उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई।'

सीएम ने आपने पांचवे ट्वीट में लिखा कि, 'बुलंदशहर में भाजपा सरकार अनाथ, निराश्रित एवं श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु 71.16 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण करवा रही है। वहीं, न्यायिक कार्य की सुगमता के लिए 41 करोड़ से अधिक की लागत से यहाँ 19 कोर्टरूम का निर्माण भी हो रहा है।'

इन पांचो ट्वीट से साफ जाहिर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर लगातार हमला बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh