तीन दिवसीय दौरे में सीएम योगी आज जाएंगे गोरखपुर, करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आएंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में लोकार्पण-शिलान्यास समारोह हिस्सा लेंगे और जनसभा भी करेंगे। इसके बाद वह कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी को लेकर स्वागत एवं सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों को भी परखेंगे। 

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 2:47 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए आज गोरखपुर आएंगे। यहां आकर सीएम करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में 143 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा जनसभा करके सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ की दौरे की सूचना के बाद से विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित ब्रम्हलीन मंहत दिग्विजयनाथ पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 143 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गीडा के 68 करोड़ की सड़कें, पुलिया एवं जल निकासी संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण भी शामिल है। तो वहीं दूसरी ओर भीटी रावत में सब सेंटर समेत 75 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

Latest Videos

कई कार्यक्रमों में सीएम योगी लेंगे हिस्सा
ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुशीनगर व गोरखपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उसके पश्चात गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाएंगे। जिसमें लोगों की फरियादियों को सुनेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। सोमवार की सुबह कुशीनगर जाएंगे। उसके बाद वहीं से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम की अगवानी पर हुई तैयारियों को देखेंगे
16 मई को भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती के मौके पर लुंबिनी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर अतिथि शामिल होंगे। उनका विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से लुंबिनी के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर जाकर पीएम की अगवानी से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts