सार
योगी सरकार पावरलूम बुनकरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। इसको लेकर विभागीय मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में जानकारी साझा की। इसके साथ ही कपास की खेती को प्रोत्साहित करने पर भी विचार-विमर्श होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पावरलूम बुनकरों को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार 10 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन फ्लैट रेट पर सब्सिडी दिए जाने पर विचार कर रही है। इसे लागू करने के लिए बातचीत और सहमति के बाद ही आगे का काम होगा। इसके लिए प्रस्तावित अटल बिहारी वाजपेयी बुनकर फ्लैट रेट योजना पर सालाना तकरीबन 642 करोड़ रुपए का व्ययभार अनुमानित किया गया है। योजना के लागू होने के बाद राज्य के तकरीबन 2 लाख 39 हजार 480 बुनकर लाभान्वित होंगे।
मंत्री ने कहा- बुनकरों से बैठक के बाद होगा फैसला
आपको बता दें कि खादी और वस्त्रोद्योग को सरकार प्रोत्साहन देना चाहती है। इसी के चलते विभागीय मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुनकरों की सभी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार गंभीर है। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इसका एक प्रस्तुतिकरण भी प्रस्तावित था। हालांकि अब यह प्रस्तुतिकरण बुनकरों के साथ बैठक के बाद होगा।
कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए भी होगा कार्य
दरअसल बुनकरों की मांग रहती है कि फ्लैट रेट यानी की अनुदानित दर पर बिजली मुहैया हो। सरकार पांच किलोवाट तक के पावरलूम यानी बिजली से संचालित करघा को अनुदान दे रही है। इसके बाद विचार किया गया है कि दस किलोवाट तक के कनेक्शन पर अनुदान दिया जाए। सचान ने बयान दिया कि इस प्रस्ताव पर पहले बुनकरों के साथ बैठक कर सहमति ली जाएगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश से कपास की खेती खत्म हो रही है इसको प्रोत्साहित करने के कृषि विभाग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।