गोरखपुर में देशभर के 250 काराेबारियाें से मिलने आ रहे सीएम, देंगे ये सौगात


मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को दोपहर  12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद देवरिया के लिए रवाना होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2019 8:21 AM IST

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। झारखंड जाने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह तीन दिसंबर को गोरखपुर व आसपास के जिलों जाएंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान चार दिसबंर को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 31वें स्थापना दिवस समारोह एवं उद्यमी सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में पूर्वांचल की संभावनाओं पर चर्चा होगी, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर के 250 उद्यमी व व्यापारी आ रहे हैं। इसके बाद अगले दिन की सुबह झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
 
गोरखपुर में करेंगे सभा, देंगे सौगात
मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को दोपहर  12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद देवरिया के लिए रवाना होंगे। 

मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम
देवरिया से वापस मुख्यमंत्री गोरखपुर मंदिर आएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दिन में तीन से 3.45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाम चार बजे से पांच बजे तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति प्राइजमनी आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को सुबह 9.50 बजे झारखंड के लिए रवाना होंगे।  

Latest Videos

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों