
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद एक अप्रैल की देर शाम पहली बार बलरामपुर पहुंचे। योगी ने शनिवार की सुबह तुलसीपुर में शक्तिपीठ देवीपाटन पाटेश्वरी मंदिर में देवी की अराधना की। उसके बाद उन्होंने माता रानी के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तगण करे पूजा
सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता में दोबारा वापसी के बाद एक अप्रैल को पहली बार अयोध्या में जाकर रामलला और हनुमागढ़ी में दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उसके बाद वहां से निकलकर देर शाम बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे थे। रात में देवीपाटन मंदिर के प्रांगण में विश्राम करने के बाद आज सुबह मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आदिशक्ति मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना करने के लिए लोग कलश स्थापित कर विधि-विधान से मां की पूर्जा-अर्चना कर रहे हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ये करने से पीछे नहीं हटे।
योगी ने गोशाला में जाकर खिलाया चारा और गुड़
मंदिर में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। इसके बाद पांरपरिक रूप से मंदिर परिसर की गोशाला में पहुंचे। उसके बाद उन्होंने वहीं पर स्थिति गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया। इतनी ही नहीं उन्होंने गायों को हरे चारे के अलावा गुड़ और दलिया खिलाकर गो सेवा की। इस दौरान गो सेवकों से गायों का हालचाल पूछा। इस समय मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ भी योगी आदित्यनाथ के साथ थे।
जनकपुर में नवनिर्मित शिव मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश की सत्ता लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को बलरामपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने जनकपुर में नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर की पूजा के लिए अयोध्या से आए पंडितो ने षोडशोपचार विधि (16 तरह की सामग्री) से भगवान शंकर व शिव दरबार का पूजन अर्चन कराया। शिव पूजन के बाद नवनिर्मित पीर रत्ननाथ का दलीचा व अतिथि गृह को भी देखा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रात्रि विश्राम शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ही किया। सीएम योगी लगभग करीब 17 घंटे तुलसीपुर में रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री भवनियापुर हेलीपैड पहुंचे और वहां से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए।
घंट-घड़ियाल के बीच मां के जयकारे से गूंजा विंध्यवासिनी धाम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।