CM योगी की डांट के बाद हटाए गए नोएडा के डीएम, सुहास एलवाई बनाए गए नोएडा के नए DM

सीएम योगी सोमवार को नोएडा के दौरे पर थे। वहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आने के बाद सीएम ने वहां का दौरा कर वहां का इंतजाम देखा। बैठक के दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 1:44 PM IST / Updated: Mar 30 2020, 08:19 PM IST

नोएडा(Uttar Pradesh ). देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सबसे अधिक कोरोना के मरीज नोएडा में सामने आए हैं। इसी के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। उन्होंने वहां कोरोना से बचाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। CM योगी नोएडा में की गई तैयारियों से नाखुश दिखे। मीटिंग के दौरान उन्होंने DM नोएडा बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद DM नोएडा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और अपना पद छोड़ने और तीन माह की छुट्टी पर जाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद उन्हें नोएडा DM के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर 2007 बैच के IAS सुहास एलवाई को नोयडा का नया DM बनाया गया है। 

सीएम योगी सोमवार को नोएडा के दौरे पर थे। वहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आने के बाद सीएम ने वहां का दौरा कर वहां का इंतजाम देखा। बैठक के दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। CM ने जिलाधिकारी को कहा बकवास बंद करिए आप लोग, आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय दूसरे पर थोपने की कोशिश की है। इसके बाद डीएम नोएडा बीएन सिंह ने  मुख्य सचिव को पत्र भेज कर खुद को नोएडा से हटाने तीन महीने की छुट्टी पर भेजने का अनुरोध किया था। 

Latest Videos

किसी नए अधिकारी को डीएम बनाए जाने का किया था अनुरोध 
डीएम ने इस घटना के बाद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा, ''कृप्या अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं। अत: जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें.''

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal