अयोध्या में CM योगी ने बांटे स्मार्टफोन-टैबलेट, कहा- देश में छा जाएगा यूपी का युवा

बहुत से बच्चों के मां-बाप टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार इसके साथ डिजिटल एक्सेस के तहत टैबलेट-स्मार्टफोन के चलाने के खर्च को उन बच्चों को उपलब्ध कराएगी। 

अयोध्या: यूपी के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) ने गोरखपुर के रामनगरी अयोध्या में छात्र-छात्राओं (Students) को स्मार्टफोन तथा टैबलेट (Smartphone-Tablet) वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में ऑनलाइन पढाई (Online Education) के साथ ऑनलाइन एग्जामिनेशन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम आप सभी लोगों को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करवा रहे हैं। हमारी सरकार ने इसके लिए योजना तैयार की। उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चों के मां-बाप टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार इसके साथ डिजिटल एक्सेस के तहत टैबलेट-स्मार्टफोन के चलाने के खर्च को उन बच्चों को उपलब्ध कराएगी। 

देश में छा जाएगा यूपी का युवा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के तकनीक रूप से दक्ष बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम यहां पर विशेष रूप से आपके लिए आयोजित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बेहद विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कुछ ही समय के बाद प्रदेश का युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान दिखाएगा। देश के अंदर यूपी का युवा छा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के तकनीक रूप से दक्ष बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम यहां पर विशेष रूप से आयोजित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बेहद विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश का युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान दिखाएगा। सीएम ने सपा पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि जिनके शासन में रामनाम लेने पर एफआईआर होती थी अब वे भी राम राम कर रहें। अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सपने में कोसते होंगे भगवान कृष्ण। सीएम ने कहा पहले की सरकार का पहला निर्णय आतंकियों पर एफआईआर वापसी का होता था। अब किसानों की कर्जमाफी का होता है। गरीब को आवास और रसोई गैस कनेक्शन का होता है। सीएम ने कहा यूपी युवाओं का प्रदेश है।

Latest Videos

विपक्षी नेताओं को नजर आ रहे श्रीराम
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार का पहला फैसला अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेना था। वहीं हमारी सरकार का पहला फैसला था अवैध बूचडख़ानो को बंद करना। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे यदि अयोध्या में राम जन्मभूमि का फैसला हो जाए तो खून की नदियां बहेंगी तब मैं कहता था अरे मच्छर भी नहीं मरेगा। पिछली सरकारें अराजकता की प्रतीक थीं। पिछली सरकारें विकास नहीं करती थीं, प्रदेश को दंगे की आग में झोकने का काम करती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विपक्षी नेताओं को भी अयोध्या नजर आने लगी है। जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आज वो लोग भी नई अयोध्या को देखने के लिए अपने को नहीं रोक पा रहे हैं।

यूपी में शहरी मीटर्ड कनेक्शन में 3 रुपये यूनिट घटाई गईं बिजली दरें, किसानों को भी बिल में 50 प्रतिशत की छूट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा