CM योगी ने अखंड ज्योति रथ को किया रवाना, केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

Published : Dec 04, 2021, 10:28 AM ISTUpdated : Dec 04, 2021, 10:56 AM IST
CM योगी ने अखंड ज्योति रथ को किया रवाना, केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान रथ में दीप प्रज्वलित किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा। गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया। गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रात:कालीन दिनचर्या पूजा तथा गौ सेवा के बाद अखंड ज्योति को प्रज्वलित करने के बाद इसके रथ को भी रवाना किया।

सीएम ने गोरखपुर को दिया था बड़ा तोहफा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान रथ में दीप प्रज्वलित किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा। गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले शुक्रवार को गोरखपुर को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ लंबे समय से उपेक्षित गोरखपुर दूरदर्शन केन्द्र को फिर से शुरू कराया। अब इस केन्द्र के कार्यक्रमों से अब सिर्फ पूर्वांचल की नहीं बल्कि नेपाल व बिहार तथा देश के कोने-कोने तक भोजपुरी पहुंचेगी। गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन (भू-उपग्रह केन्द्र) का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। 11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिये प्रतिदिन एक घंटे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इटावा, लखीमपुर व बहराइच में 10-10 किलोवाट के एफएम स्टेशन को भी शुरू किया गया
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए