'लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट' प्रशासन की खास पहल, 48 घंटे पहले कॉल पर बताई दिव्यांग ने समस्या तो मिलेंगी सुविधाएं

एयरपोर्ट पर दिव्यांगजनों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन  ने एक खास पहल की शुरुआत की है। जिसके अनुसार, महज 48 घंटे पहले एयरपोर्ट प्रशासन को यदि दिव्यांग से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जाता है तो उन्हें एयरपोर्ट पर अभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। 

Pankaj Kumar | Published : Dec 4, 2021 2:52 AM IST

लखनऊ: अक्सर प्लेन में सफर करने के दौरान या उससे पहले दिव्यांगजनों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसी संस्याओं से निजात दिलाने के लिए लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दिव्यांगों के लिए एक खास पहल की शुरुआत की है। लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन ने एक खास निर्देश जारी करते हुए कहा कि एयरपोर्ट आने से 48 घंटे पहले यदि दिव्यांगजन एयरलाइंस को अपनी जरूरत अथवा समस्या बता दें तो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

दिव्यांगों को दी जाएंगी वॉलेंटियर और व्हील चेयर जैसी सभी सुविधाएं
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, वॉलेंटियर आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान के अनुसार, आगमन और प्रस्थान दोनों पर दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए आरक्षित पार्किंग स्लॉट बनाए गए हैं। सभी एयरलाइंस के पास दोनों टर्मिनल पर व्हील चेयर और भीतर वॉशरूम आदि सुविधाएं दी गई हैं। चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर एससी होता ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों के लिए चेक इन काउंटर के पास व्हीलचेयर सहायता मौजूद है। जिन यात्रियों को इसकी आवश्यकता है वे अपने टिकट काउंटर या दोनों टर्मिनलों पर ड्रॉप ऑफ लेन से अपने प्रतिनिधि के साथ एयरलाइंस से सम्पर्क कर सकते हैं।

टर्मिनल मैनेजर के जारी हुए नम्बर, इमरजेंसी में करना होगा कॉल
टर्मिनल पर 24 घंटे मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा है। इसके अलावा ड्यूटी टर्मिनल मैनेजरों के नम्बर भी दिए गए हैं। टर्मिनल एक पर 8004935404 और टर्मिनल दो पर 9455004381 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए टीमें भी तैनात की हैं। यदि किसी यात्री को सहायता की आवश्यकता है तो टीम के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है।

Share this article
click me!