CM योगी ने ग्राम प्रधानों को दिया बड़ा तोहफा, ग्राम पंचायत सम्मेलन में मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ग्राम पंचायत सम्मेलन में प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभी ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश की  सभी 58,189 ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) में ग्राम सचिवालय का बुधवार को शुभारंभ किया, जिसके बाद गांव में रहने वालों को ग्राम सचिवालय (gram sachivalaya) से लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, ग्राम वासियों को आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए अब शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही सीएम योगी की ओर से ग्राम पंचायत सम्मेलन के दौरान ग्राम प्रधानों के मानदेय व वित्तीय अधिकार बढ़ाने का बड़ा उपहार भी दिया गया। 

क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये, जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये, ग्राम प्रधान का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये, प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय 9800 से बढ़ाकर 11300, जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति बैठक भुगतान में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

Latest Videos

बता दें कि लखनऊ के वृदांवन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान आयोजित हुए इस समारोह में करीब सवा लाख पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटे थे। इस समारोह में पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पंचायतीराज राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक अब हमें स्मार्ट विलेज विकसित करना है। यूपी के गांव स्मार्ट बने तो यूपी देश में विकास के मामले में शीर्ष पर होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग