सीएम योगी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- बिना अनुमति न शोभायात्रा निकलेगी और न धार्मिक जुलूस

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना अनुमति के कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नही निकाला जाए। सीएम योगी कहते है कि अनुमति भी केवल उन्हीं को दी जाए जो परंपरागत हो किसी नई परंपरा की शुरुआत न होने दी जाए। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 19, 2022 2:45 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही काफी सख्त नजर आ रहे है। सीएम योगी की दूसरे कार्यकाल की पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर कुछ अलग रहे। उन्होंने फील्ड के अफसरों को साफ शब्दों में कह दिया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी जो उन्माद या अफवाह फैलाने वाला होगा, फिर चाहे वो किसी भी पक्ष का हो। सीएम योगी ने कहा कि बिना अनुमति के कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकलने दिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अनुमति भी केवल उन्हीं को दी जाए जो परंपरागत हो किसी नई परंपरा की शुरुआत न होने दी जाए। 

अफवाह फैलाने पर सीएम ने जाहिर की नाराजगी
मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में फील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने अलीगढ़, सहारनपुर और लखनऊ के गुडंबा की घटना पर भी नाराजगी जाहिर की और सभी उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। राजधानी में सरेशाम हुई फायरिंग की घटना में किसी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई न करने पर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि गुडंबा के थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी कहते है कि हल्के के दरोगा और बीट के सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाए और कार्रवाई होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए। तो वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ और सहारनपुर में भी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर की।

Latest Videos

नए स्थानों पर माइक लगाने की ने दें अनुमति
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। इसके लिए माइक का प्रयोग भी किया जा सकता है लेकिन बस यह सुनिश्चित कर ले कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न जाए। माइक की आवाज से कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए की नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो। इसलिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए हर प्रकार के प्रयास जरूर किए जाए।

मुख्यमंत्री कहते है कि जो भी गलत बयान जारी करता है उसके साथ कड़ाई से पेश आएं। जो भी माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्व हैं उनके साथ पूरी कठोरता की जाए। इस तरह के लोगों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ निर्धारित स्थान पर ही हों। यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।

अफसर अपने-2 क्षेत्रों में ही रात्रि को करें विश्राम
योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम, तहसीलदार, सीओ व थानाध्यक्ष सभी अपनी तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। क्षेत्र में अगर शासकीय आवास है तो वहां रहें नहीं तो किराए का आवास लेकर रहें। लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। उन्होंने इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए कड़े निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया दिनों में विभिन्न धर्मों के कई पवित्र पर्वों का आयोजन हुआ। यह सुखद है कि पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा। लेकिन राज्य में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हम सभी की पहली जिम्मेदारी है। हमें अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति सदैव सतर्क व सावधान रहना होगा। इसलिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखे। इसके अलावा प्रतिदिन शाम को पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करें और पीआरवी 112 को भी सक्रिय रहे।

यूपी के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कहा- सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी अनिवार्य होगा मास्क

लखीमपुर हिंसा मामले में रद्द हुई आशीष मिश्रा की जमानत, प्रियंका गांधी बोलीं-आखिरी तक खड़े रहना सबकी जिम्मेदारी

जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा नेताओं को प्रशासन ने किया बाहर, इजाजत न मिलने पर हुए वापस

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान, बोले- ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर ढंग से होनी चाहिए ठुकाई

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान