CM योगी ने टीम-9 की बैठक में दिए जरूरी दिशानिर्देश, कहा- नाइट कर्फ्यू के नाम पर किसी के साथ न हो दुर्व्यवहार

सीएम योगी ने टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health department) समेत अन्य विभागीय अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने प्रदेश के भीतर जल्द से जल्द वेंटिलेटर, नीकू, पीकू वार्डों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 11:18 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) अफसरों के साथ बैठक करते हुए लगातार नए नए निर्देश देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच साल 2021 के पहले दिन सीएम योगी ने टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health department) समेत अन्य विभागीय अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने प्रदेश के भीतर जल्द से जल्द वेंटिलेटर, नीकू, पीकू वार्डों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

नाइट कर्फ्यू के नाम पर न हो दुर्व्यवहार: CM योगी
सीएम योगी ने गुरुवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक में पुलिस महकमे के अफ़सरों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को मास्क लगाने, भीड़ न लगाने तथा रात्रि 10 बजे के बाद घर जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के नाम पर किसी के भी साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि लोगों में अनावश्यक पैनिक न हो।

Latest Videos

3 व 4 जनवरी को पूरे प्रदेश में होगा मॉकड्रिल
प्रदेश में मौजूद शासकीय/निजी कोविड अस्पतालों की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ मॉक ड्रिल भी किया जाना चाहिए। 03-04 जनवरी को यह कार्य प्रदेश में एक साथ हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/विशेषज्ञों की निगरानी में संसाधनों की परख की जाए। वेंटिलेटर, नीकू, पीकू की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाई जाए। अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। सभी क्रियाशील रखे जाएं। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर, नीकू, पीकू की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाई जाए। अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। सभी क्रियाशील रखे जाएं।

जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, जिन लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी है, उन्हें शीघ्र ही यह डोज लगायी जाए। टीका लगाने के लिए सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी आमजन से संपर्क किया जाए। 

'वैक्सीनेशन की स्थिति का डोर-टू- डोर किया जाए सर्वे'
कोरोना के खिलाफ अब तक की लड़ाई में निगरानी समितियों ने प्रभावी भूमिका रही है। इन्हें एक्टिव करते हुए डोर-टू-डोर टीकाकरण की स्थिति का सर्वे किया जाए और बचे हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाए। बाहर से गांव-शहरी वार्ड में आने वालों की ट्रेसिंग-टेस्टिंग कराई जाए। आवश्यकतानुसार होम क्वारन्टीन अथवा अस्पताल में उपचार की सुविधा दिलाई जाए।

यूपी में 1200 के पार हुआ कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ, 383 नए मरीज आए सामने

यूपी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 118 नए मामले आए सामने

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए UP में फिर से महामारी एक्ट लागू

KGMU ने Covishield vaccine पर किया सर्वे, टीकाकरण के 8 माह बाद 84% कम हुई एंटीबॉडी

Share this article
click me!

Latest Videos

90 दिन तक उड़ान भर सकता है भारत का बनाया खास Aircraft, जानिए खास बातें
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse