सीएम योगी ने अपने गोरखपुर दौरे को अचानक किया रद्द, जानिए क्या है बड़ी वजह

मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर जाना था और वहां महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में लोकार्पण-शिलान्यास समारोह हिस्सा लेंगे और जनसभा भी करेंगे। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए आज गोरखपुर जाने वाले थे और वहां पर करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में 143 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण भी करने वाले थे। इसके अलावा जनसभा करके सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे। लेकिन अचानक से मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ का गोरखपुर दौरा रद्द कर दिया है।

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा क्यों हुआ रद्द
सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाने वाले ते। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इसमें सीएम योगी द्वारा 280 करोड़ रुपये की परिजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम शामिल था। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर उत्तर प्रदेश में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इससे पहले सीएम योगी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने शेख के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।

Latest Videos

कौन थे शेख खलीफा
जानकारी के मुताबिक बता दें कि वर्ष 1948 में जन्मे शेख खलीफा यूएई के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी अमीरात के 16वें शासक थे। वह यूएई के पहले राष्ट्रपति शेख जायद के सबसे बड़े बेटे थे। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। यूएई का राष्ट्रपति बनने के बाद शेख खलीफा ने संघीय सरकार और अबू धाबी की सरकार के पुनर्गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके शासन में यूएई ने विकास की नयी ऊंचाइयां भी छुईं।

कई कार्यक्रमों में सीएम योगी लेंगे हिस्सा
ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुशीनगर व गोरखपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उसके पश्चात गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाएंगे। जिसमें लोगों की फरियादियों को सुनेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। सोमवार की सुबह कुशीनगर जाएंगे। उसके बाद वहीं से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

तीन दिवसीय दौरे में सीएम योगी आज जाएंगे गोरखपुर, करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC