राज ठाकरे अयोध्या दौरा: बीजेपी सांसद बृजभूषण को मिला इकबाल अंसारी का साथ, मुस्लिम पक्ष भी करेगा विरोध

राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर आये दिन सियासत गर्माती जा रही है। अब राज ठाकरे के विरोध में इकबाल अंसारी भी खड़े नज़र आ रहे है। इकबाल अंसारी ने कहा है कि हम साधु संतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 8:43 AM IST

अयोध्या:  राम की नगरी अयोध्या पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब राज ठाकरे के दोरे को लेकर यहां पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बीजेपी सांसद को अब इकबाल अंसारी का साथ मिल गया है। वहीं दूसरी तरफ उनके इस दौरे को लेकर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध में मोर्चा खोला हुआ है। उनका कहना है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे।

बीजेपी सांसद को मिला इकबाल अंसारी का साथ
अयोध्या के जितने मठ मंदिर के महंत पीठाधीश्वर हैं सबका समर्थन और आशीर्वाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिल रहा है और राज ठाकरे का विरोध साफ दिख रहा है। बीजेपी सांसद भी अयोध्या के संत महंत और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मिलकर राज ठाकरे के विरोध में समर्थन जुटा रहे है। पहले उन्होंने अयोध्या के महंतों से बात की थी और अब वो बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे है। इसके बाद इकबाल अंसारी ने भी उनका समर्थन करने की बात की है।

क्या कहा इकबाल अंसारी ने 
इकबाल अंसारी ने बीजेपी सांसद के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि "एक तरफ अयोध्या के प्रवेश द्वार पर साधु संत और बीजेपी सांसद राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे तो दूसरी तरफ अयोध्या के पश्चिम प्रवेश द्वार पर मैं अपने मुस्लिम भाइयों के साथ राज ठाकरे का विरोध करूंगा। हम साधु संतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।" आगे उन्होंने कहा कि 'राज ठाकरे पहले माफी मांगे फिर आकर सरयू में स्नान करें तभी उनको अयोध्या के अंदर प्रवाश की अनुमति दी जायेगी। इकबाल अंसारी ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कही कि  सांसद बृजभूषण शरण सिंह भगवान राम के वंशज हैं और उत्तर प्रदेश की जनता के मसीहा भी हैं।'

कब्जेदारों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोज़र, युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप


 

Share this article
click me!