ज्ञानपुर सीट से विधायक विपुल दुबे को रास्ते से हटाने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को जाने से मारने की साजिश से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। एक व्यक्ति को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 14, 2022 8:37 AM IST

वाराणसी: ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को जान से मारने की साजिश से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में कुछ लोग एमएलए को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। 

'दोबारा चुनाव के लिए विधायक को हटाना ही रास्ता'
विपुल दुबे को रास्ते से हटाने के वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दो लोगों की पहचान की गई है। कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में भी लिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि दोबारा चुनाव तभी हो सकता है जब विधायक हटे। विधायक को रास्ते से हटाए जाने के बाद ही दोबारा चुनाव होगा औऱ हमारा विधायक चुनकर आएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम सोनू तिवारी और सद्दाम है। यह दोनों ही ज्ञानपुर निवासी बताए जा रहे हैं। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। 

वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी
ज्ञानपुर सीट पर विधायक को रास्ते से हटाए जाने की साजिश लगातार लगी जा रही है। फिलहाल मामले का संज्ञान पुलिस ने ले लिया है। पुलिस लगातार दूसरे व्यक्ति की तलाश में लगी हुई है। वहीं कुछ अन्य लोग भी जो वहां पर मौजूद हैं उनकी भी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। माना जा रहा है कि बड़ी साजिश के तहत ही यह पूरी प्लानिंग वहां पर चल रही है। जिसका वीडियो बनाकर किसी के द्वारा जानबूझकर वायरल किया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर मामले की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। 

जानिए आखिर क्यों सपा ने योगी की मंत्री को बताया सत्ता के नशे में मगरूर हुक्मरान! जमकर वायरल हो रहा वीडियो

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

Share this article
click me!