सदन की गर्मा-गर्मी के बीच सीएम योगी ने छेडा राष्ट्रवाद, विपक्ष से बोले,अच्छा है हम राष्ट्रवादी है

Published : May 27, 2022, 02:24 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 03:11 PM IST
सदन की गर्मा-गर्मी के बीच सीएम योगी ने छेडा राष्ट्रवाद, विपक्ष से बोले,अच्छा है हम राष्ट्रवादी है

सार

यूपी विधान सभा में कल बजट पेश किया गया, जिसको लेकर आज सदन में पांचवें दिन की कार्यवाही में इस पर चर्चा हुई है। सीएम योगी  ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज़ में तंज कसा है।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है।

योगी ने अखिलेश पर शायराना अंदाज़ में दिया जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बजट पर चर्चा करते हुए अखिलेश को आड़े हाथों लिया और उन पर शायरी के अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि "नज़र नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं।"
इसी कड़ी में योगी ने आगे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पिछली सरकारों ने भी काम किया होगा लेकिन कोई भी जन आकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पाया.। हम जीते तो अच्छा, नहीं तो बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी कर दी है। 2019 और 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।"

योगी ने लोहिया को लेकर कही बात
सीएम योगी ने कहा आपकी पहचान होती है,जब समाजवाद की बात होती है तो लोहिया जी की बात होती है,अब कभी कभी शिवपाल जी की लेखनी ही पढ़ने को मिलती है। आपको लोहिया जी को पढ़ना चाहिए,आज लोहिया जी के सिद्धांत अप्राकृतिक व अमानवीय बन गया है,पूरा प्रदेश रामराज्य का प्रतीक बन गया है,ये क्षमता है हमारी। आप हम पर लेवल लगाते हैं आप राष्ट्रवादी हैं,अच्छा है हम राष्ट्रवादी है। चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना श्रेयष्कर है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी कहा धन्यवाद प्रस्ताव में अब तक कुल 117 सदस्य भाग ले चुके ज्ञान, सत्ता पक्ष के 67 और विपक्ष के 50 सदस्यों ने लोकतंत्र के।मंदिर की गरिमा बढ़ाने का काम किया है। सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन। राज्यपाल जी को धन्यवाद, जिन्होंने 23 मई को समवेत सदन को संबोधित किया।

लखनऊ में विजलेंस टीम ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी,घरेलू बिजली से कार्यालय में हो रहा था ऐसा काम

गोंडा में दामाद ने चाकू घोंपकर की सास की हत्या, पत्नी बुरी तरह घायल

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब