दीक्षांत समारोह में बोले CM योगी,'तकनीकी संस्थानों की शिक्षा की क्वॉलिटी बेहतर करने को लेंगे IIT Kanpur से मदद

 आईआईटी कानपुर ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अनेक कार्य किए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप की नीति को क्रियान्वित करने में सहायता, डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी पार्टनर के रूप में सहायता की है। सूचना प्रौद्योगिकी के साथ गैर सूचना प्रौद्योगिकी पॉलिसी तैयार की है। 

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Aditiyanath) ने आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में संस्थानों को महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री ने जो विजन 21वीं सदी के लिए दिया है, उसमें आईआईटी (IIT) को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में अहम भूमिका है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi ) ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी है। नई शिक्षा नीति नए भारत की तस्वीर विकसित कर रही है। 

पांच वर्षों में यूपी के 250 स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा       
आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ प्रदेश में मौजूद हैं, जिनके माध्यम से प्रदेश के संस्थानों व छात्रों को मार्गदर्शन देने में सहायता मिलती है। आईआईटी कानपुर ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अनेक कार्य किए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप की नीति को क्रियान्वित करने में सहायता, डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी पार्टनर के रूप में सहायता की है। सूचना प्रौद्योगिकी के साथ गैर सूचना प्रौद्योगिकी पॉलिसी तैयार की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला एक्सीलेंस सेंटर आईआईटी के नोएडा में बना है, जो पांच वर्षों में 250 स्टार्टअप को बढ़ावा देगा। 

Latest Videos

सीएम योगी बोले, आईआईटी कानपुर ने राज्य सरकार का सहयोग किया है। 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई। पीएम मोदी ने हमें 21वीं सदी के लिए विजन दिया है। यूपी में नई स्टार्ट अप नीति 2020 लागू की गई। इन संस्थानों से युवाओं को मार्गदर्शन मिला। स्टार्ट अप अभियान को आईआईटी से मदद मिली।

कोरोना में प्रदेश ने प्रस्तुत किया एक मॉडल

सीएम ने कहा कि कोरोना में प्रदेश ने एक मॉडल प्रस्तुत किया। आईआईटी कानपुर ने एक विशिष्ट शोध के माध्यम से मॉडल को प्रस्तुत किया है। तकनीकी संस्थानों की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने के लिए आईआईटी की मदद लेंगे। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में ड्रोन टेक्नोलॉजी, एआई, आईओटी, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में आईआईटी की मदद चाहता हूं।

13 साल इंतजार के बाद कानपुर में दौड़ी मेट्रो, PM Modi ने टिकट खरीदकर किया सफर, देखें तस्वीरें..

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts