सीएम योगी ने संचारी व दस्तक अभियान को तेज करने के दिए निर्देश, कहा- जन आरोग्य मेलों से जोड़े जाएं दोनों अभियान

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस्तक अभियान को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा है कि संचारी व दस्तक अभियान को जन आरोग्य मेलों से जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके। इसके लिए दोनों अभियानों को तेज कर लोगों तक पहुंचा जाए।

Pankaj Kumar | Published : Apr 12, 2022 8:41 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संचारी रोग अभियान को शुरू किया जा चुका है। इसके जरिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगों से बचने के तरीके बताए जा रहे तो वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही दस्तक अभियान को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 10 अप्रैल से साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों की शुरुआत भी हो चुकी है। संचारी रोग व दस्तक अभियान को जन आरोग्य मेलों से जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। 

15 अप्रैल से हो सकती है दस्तक अभियान की शुरूआत
दस्तक अभियान के तहत प्रदेश के पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों की खून की कमी की जांच, छः माह से पांच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ का घोल दिया जाता है। साथ ही बच्चों को दस्त रोग, निमोनिया, और जन्मजात बिमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क जांच एवं उपचार तथा परिवहन सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास व बेसिक शिक्षा एकसाथ मिलकर  कार्य करेंगे तथा उपचार एवं बचाव के समाधान बताएंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अप्रैल से घर-घर दस्तक अभियान शुरू होगा और इसमें मेडिकल टीमें घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों की पहचान करेंगी। इस टीम में आशा वर्कर के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहेंगे।

Latest Videos

संचारी रोग में इन बिमारियों को लेकर कर रहे जागरुक
बता दें कि प्रदेशवासियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत टीमें घर-घर दस्तक देंगी। इसी दौरान लोगों को संचारी रोगों से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे। इसमें जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस), डायरिया व मलेरिया आदि रोग शामिल हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को उपाय बताए जाएंगे। साथ ही गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर इस अभियान को चलाएंगे।

बिजली दरें बढ़ाने के लिए कंपनियों को यूपी सरकार के रुख का इंतजार, नियामक आयोग को नहीं सौंपा टैरिफ प्रस्ताव

मेरठ स्टेशन में देर रात ट्रेन के नीचे आया क्राइम ब्रांच दरोगा, आत्महत्या या हादसा के बीच उलझी है गुत्थी

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'