सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- अब बहरुपिया ब्रांड बन गए समाजवादी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करने के बाद अपने संबोधन के जरिए अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा रखा। विधानसभा सत्र में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने यूपी में किस तरह से बीजेपी सरकार ने बदलाव किए, कोरोना काल में स्थितियों को कैसे संभाला आदि स्थितियों को सभी के सामने रखा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 11:31 AM IST / Updated: Dec 16 2021, 05:05 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) से पहले राज्य की योगी सरकार ने आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) का अपना  8479.53 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया। इसके बाद विधानसभा सत्र में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने अपने कार्यों और योजनाओं के विषय में बताते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत सारे लोगों ने शासन किया, लेकिन 2017 से पहले यूपी में 36 ऐसे थे, जहां मेडिकल कॉलेज ही नही थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी जब तक जीवित थे, कभी अपनी संतान को राजनीति में नहीं लाए, लेकिन आज उन्हीं की संतान हमारे साथ हैं। समाजवादी अब बहुरूपिया ब्रांड बन गए हैं।

बहरूपिया ब्रांड बन गए समाजवादी- CM योगी
सदन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष जी अगर चाहेंगे तो हम प्रयास करेंगे, भाजपा में आने के रास्ते बना देंगे। आप चंद्रशेखर जी के साथ समाजवाद के रास्ते पर चले हैं, आज समाजवादी का हश्र देखकर आपको भी अहसास होता होगा कि क्या कर रही है आपकी पार्टी'। उन्हों लोहिया का जिक्र करते हुए कहा, 'लोहिया जी ने कहा था कि सच्चा समाजवादी कभी संपत्ति संतति को साथ नहीं रखता। चंद्रशेखर जी जब तक जीवित थे, कभी अपनी संतान को राजनीति में नहीं लाए, लेकिन आज उन्हीं की संतान हमारे साथ हैं। समाजवादी अब बहुरूपिया ब्रांड बन गए हैं।  माफ़ियावाद समाजवादी, अपराधी समाजवाद, इसलिए जनता भी जानती है कि ये बहरूपिया समाजवाद रेड अलर्ट है। 

Latest Videos


पहले कोरोना टेस्ट की क्षमता नहीं थी, आज रोजाना 4 लाख टेस्ट हो रहे- सीएम योगी
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 5 वर्ष में सदन के अंदर महत्वपूर्ण कार्रवाही हुई, जो भी कार्य हुए अत्यंत रोचक हुए। पिछले 5 वर्षो में हमने जिन मुद्दों को लेकर कार्य किया, उस कार्ययोजना में राष्ट्रपिता की पंक्तियां महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कार्य करने का कुल अवसर 3 वर्ष ही मिले। जबकि कोरोना में 20 महीने बीत गए, दुनिया कोरोना की चपेट में रही लेकिन देश में  प्रधानमंत्री के निर्देशन में कार्य हुए। देश में फ्री टेस्ट, मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन दी गई। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक टेस्ट उत्तरप्रदेश ने किए। जब पहला केस आया तो हमारे पास टेस्ट की क्षमता नहीं थी, आज हम 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं। विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत सारे लोगों ने प्रदेश में शासन किया, कुछ ने दशकों राज़ किया, कुछ ने 4 बार तो कुछ ने 3 बार राज किया लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ नहीं किया। प्रदेश के भीतर 36 जिले ऐसे थे, जहां मेडिकल कॉलेज ही नहीं थे। 

यूपी में पहले था माफियाओं का राज - CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तरप्रदेश में दंगे होते थे, यूपी विकास से अछूता था, कई जिले ऐसे थे, जहां नौजवानों को कमरे नहीं मिलते थे, वहां माफियाओं का राज था। उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। यही पहचान बदली है, कोरोना काल में देश नहीं बल्कि एशिया की पहली डिस्प्ले यूनीट यूपी में लगी। ये कोरोना कलखण्ड में लगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सपना देखने की आदत होती है, देखते रहिये, हमने कैसे इस प्रदेश को बदला, यह सबने देखा। 

सीएम योगी ने गिनाया कि प्रदेश किन स्थानों पर हुआ नम्बर वन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पहले की सरकारें इसी रफ्तार से चलती तो आज प्रदेश नम्बर 2 नहीं बल्कि नम्बर 1 ही होता। 
सत्ता को अगर इन्होंने माफ़ियावाद,भाई भतीजावाद, बंदरबांट न किया होता तो ये प्रदेश अर्थव्यवस्था में नम्बर 1 ही होता। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में प्रदेश नम्बर 1 है, लगभग 50 योजनाओं में यूपी नम्बर 1 है, पहले ये 30वें ,17 वें व 15 वें नम्बर पर था। सभी योजनाओं को गरीब तक पहुचाने में यूपी नम्बर 1 पर है। कुछ लोगों को स्मार्टसिटी अच्छी नहीं लगती, प्रदेश में 17 नगर निगम हैं, जिनमें 10 नगर निगम केंद्र सरकार ने स्मार्टसिटी में शामिल किए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता