
लखनऊ: प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं को शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करेंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal bihari bajpai) की 97वीं जयंती के अवसर पर सीएम योगी डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल का भी शुभारंभ कर रहे हैं। इसके जरिए टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिमोर्ट का बटन दबाकर युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया।
योजना की शुरुआत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन किया। वहीं, उन्होंने युवाओं को इन महापुरुषों के जीवन से सबक लेकर जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अटलजी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। उन्होंने युवाओं को सबक देते हुए कहा कि सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए।
12 बजे तक सोने वालों को नहीं कहा जाता युवा: CM योगी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। इन लोगों से कोई उम्मीद मत लगाना।’
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब दो हजार 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर जारी किया था। इसमें से 10 हजार 740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख स्मार्टफोन और 12 हजार 606 रुपये की दर से सात लाख 20 हजार टैबलेट खरीदे जाएंगे. फिलहाल, कंपनियों की ओर से करीब पौने 18 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट की आपूर्ति जल्द ही होने वाली है। शनिवार को इस योजना के तहत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पहले चरण में 60 हजार स्मार्टफोन ओर 40 हजार टैबलेट बांटे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।