नोएडा दौरे पर CM योगी, कर रहे समीक्षा, रात ठहरेंगे दिल्ली, कल जाएंगे गाजियाबाद और मेरठ


नोएडा में रोज नये कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्थिति नियंत्रण करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे को हेलीकॉप्टर से भेजकर हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। 

Ankur Shukla | Published : Mar 30, 2020 10:15 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 03:47 PM IST


नोएडा (Uttar Pradesh) । यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों की संख्या और लॉक डाउन के कारण दिल्ली में परेशान लोगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित हैं। वे आज खुद दो दिन के दौरे पर निकल पड़े हैं। सीएम नोएडा के बाद दिल्ली में रात्रि निवास करेंगे। इसके बाद कल गाजियाबाद और मेरठ जाकर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इस समय सीएम नोएडा में समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस अब तक 14 जिलों में पांव पसार चुका है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत नोएडा में हैं। यहां 32 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले तक यूपी में 82 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ चुके हैं।

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोंकी पूरी ताकत
नोएडा में रोज नये कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्थिति नियंत्रण करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे को हेलीकॉप्टर से भेजकर हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बाद वे खुद नोएडा दौरे पर हैं। यहां पर सीएम योगी अस्पताल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर को देखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान व नोएडा जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करेंगे।

इसलिए जाएंगे गाजियाबाद और मेरठ
सीएम योगी नोएडा पहुंच चुके हैं। वह अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। खबर है सीएम योगी प्रवासी कामगारों की स्थिति की समीक्षा भी किए। इसके अलावा वह दिल्ली में स्थित नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी आज रात दिल्ली में ही निवास करेंगे। मंगलवार (कल) सीएम गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे। बता दें कि गाजियाबाद में 7 और मेरठ में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


जानें कहां हैं मिले कितने मरीज


नोएडा- 32,

मेरठ-13

आगरा-11


लखनऊ-8,


गाजियाबाद-7

वाराणसी-2


पीलीभीत-2


लखीमपुर खीरी-1


बागपत- 1


मुरादाबाद-1


कानपुर-1


बरेली-1


जौनपुर-1


शामली-1

Share this article
click me!