दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में अफसरों साथ बैठक के बाद करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच चुके है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर वाराणसी के पुलिस लाइन में उतरा। उसके बाद वो काशी के सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। जिसमें प्रशासनिक अफसर मौजूद होंगे। 

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। पुलिस लाइन में उनका हेलीकाप्टर तय समय पर उतरा। यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया, जहां कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करीब 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में जाएंगे। बता दें कि दिसंबर मुख्यमंत्री के रूप में अपने वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं पर अधिकारियों से फीडबैक लिया था। 

प्रशासनिक अफसर होंगे मौजूद
काशी विश्वनाथ नगरी काशी में योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा सत्ता वापसी के बाद पहली बार गए है। उनका यहां पर दो दिवसीय दौरा है। 
अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शाम 6 बजे शुरू होने के कायास लगाया जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो इसमें सिर्फ प्रशासनिक अफसर मौजूद होंगे। वाराणसी के सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। 

Latest Videos

कई परियोजनाओं पर करेंगे फोकस
सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस मई के अंत तक पूरी होने वाली परियोजनाओं पर होगा ताकि जून में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका लोकार्पण हो सके। सीएम की वरुणापार में चल रही पेयजल परियोजनाएं व जायका के तहत सीवरेज से जुड़े कार्यों की प्रगति पर विशेष नजर रहेगी। इसके अलावा गंगापार में लोक निर्माण विभाग की करीब 2600 करोड़ की परियोजनाओं में छह लेन सड़क, हेलीपैड, पार्किंग, पार्क, फूड कोर्ट सहित करीब एक दर्जन विकास कार्य शामिल हैं।

बलरामपुर में माता पाटेश्वरी का लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर की देवीपाटन पाटेश्वरी मंदिर की अराधना की। कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया। उसके बाद उन्होंने माता रानी के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद पांरपरिक रूप से मंदिर परिसर की गोशाला में पहुंचे। उसके बाद उन्होंने वहीं पर स्थिति गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया। इतनी ही नहीं उन्होंने गायों को हरे चारे के अलावा गुड़ और दलिया खिलाकर गो सेवा की। इस दौरान गो सेवकों से गायों का हालचाल पूछा। इस समय मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ भी उनके साथ मौजूद थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पाटेश्वरी देवी मंदिर में की पूजा, माता से लिया आशीर्वाद

अखिलेश ने समझाया पट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का गणित, 275 रुपए तेल बिकने का किया दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?