उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच चुके है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर वाराणसी के पुलिस लाइन में उतरा। उसके बाद वो काशी के सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। जिसमें प्रशासनिक अफसर मौजूद होंगे।
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। पुलिस लाइन में उनका हेलीकाप्टर तय समय पर उतरा। यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया, जहां कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करीब 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में जाएंगे। बता दें कि दिसंबर मुख्यमंत्री के रूप में अपने वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं पर अधिकारियों से फीडबैक लिया था।
प्रशासनिक अफसर होंगे मौजूद
काशी विश्वनाथ नगरी काशी में योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा सत्ता वापसी के बाद पहली बार गए है। उनका यहां पर दो दिवसीय दौरा है।
अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शाम 6 बजे शुरू होने के कायास लगाया जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो इसमें सिर्फ प्रशासनिक अफसर मौजूद होंगे। वाराणसी के सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।
कई परियोजनाओं पर करेंगे फोकस
सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस मई के अंत तक पूरी होने वाली परियोजनाओं पर होगा ताकि जून में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका लोकार्पण हो सके। सीएम की वरुणापार में चल रही पेयजल परियोजनाएं व जायका के तहत सीवरेज से जुड़े कार्यों की प्रगति पर विशेष नजर रहेगी। इसके अलावा गंगापार में लोक निर्माण विभाग की करीब 2600 करोड़ की परियोजनाओं में छह लेन सड़क, हेलीपैड, पार्किंग, पार्क, फूड कोर्ट सहित करीब एक दर्जन विकास कार्य शामिल हैं।
बलरामपुर में माता पाटेश्वरी का लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर की देवीपाटन पाटेश्वरी मंदिर की अराधना की। कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया। उसके बाद उन्होंने माता रानी के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद पांरपरिक रूप से मंदिर परिसर की गोशाला में पहुंचे। उसके बाद उन्होंने वहीं पर स्थिति गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया। इतनी ही नहीं उन्होंने गायों को हरे चारे के अलावा गुड़ और दलिया खिलाकर गो सेवा की। इस दौरान गो सेवकों से गायों का हालचाल पूछा। इस समय मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ भी उनके साथ मौजूद थे।
अखिलेश ने समझाया पट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का गणित, 275 रुपए तेल बिकने का किया दावा