काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, नेपाल के PM की स्वागत तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे है। जहां उन्होंने काल भैरव, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ साथ नेपाली मंदिर में पशुपतिनाथ में भी पूजा-अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी इस मंदिर में रह रहे वृद्धजनों, माताओं व विद्यार्थियों से बातचीत की उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के पीएम के स्वागत की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार काशी पहुंचकर काल भैरव व बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। उसके बाद योगी ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेपाली मन्दिर के वृद्धाश्रम में रह रहीं वृद्ध माताओं से उनका कुशलक्षेम जाना। 

नेपाली मंदिर में भी की पूजा अर्चना
दोबारा उत्तर प्रदेश की कामान संभाल रहे मुख्यमंत्री पहली बार काशी पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत पुष्प वर्षा, स्वस्तिवाचन और डमरू दल की गड़गड़ाहट से किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार पूजन कर प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री नेपाली मंदिर गए, जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में निवास करने वाले वृद्धजनों, माताओं व विद्यार्थियों से बातचीत की उनका कुशलक्षेम पूछा।

Latest Videos

नेपाल के पीएम के आगमन पर हो भव्य स्वागत
इसके साथ ही रविवार यानी 3 अप्रैल 2022 को काशी आ रहे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के आगमन से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के आगमन की तैयारी को लेकर जायजा लिया और अधिकारियों से कहा कि उनके आगमन पर भव्य स्वागत होना चाहिए। इसकी तैयारी पूरी की जाए। नेपाल के पीएम रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि इस मंदिर में होने वाले आयोजन की भी व्यवस्था भव्य रुप से कराई जाए। 

पीएम शेर बहादुर के आगमन की तैयारियां हुई पूरी
मंडलायुक्त  दीपक अग्रवाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मंदिरों को फूल माला से सजाया जाएगा। पूजा पाठ का भव्य आयोजन भी कर लिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी  कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  निखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नेपाल के पीएम का काशी में पहला दौरा 
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज यानी 3 अप्रैल को वाराणसी में काल भैरव मंदिर के दर्शन और काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा का बतौर प्रधानमंत्री यह वाराणसी का पहला दौरा होगा। जिससे दोनों देशों की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और पशुपतिनाथ के बीच रिशते मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेपाली प्रधानमंत्री देउबा रविवार सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विशेष विमान के जरिये बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर जाएंगे। कालभैरव के दर्शन के बाद विश्वनाथ धाम जाकर देउबा बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करेंगे।

काशी में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,पोर्टल पर आ रहीं शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश

लुटेरों के आगे पस्त पड़ी सीएम योगी की पुलिस,गाज़ियाबाद के बाद बुलंदशहर में 18 लाख की लूट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद