सार

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के बाद बुलंदशहर में लूटेरो ने हथियार के बल पर करीब 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। 

बुलंदशहर: यूपी में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर शूरु से दंभ भरती आई है। जिसके दम पर यूपी की जनता ने सीएम योगी को दूसरी बार सूबे की कुर्सी सौंपी है। लेकिन योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद आज यूपी के दो जिलों में नकाबपोश बदमाशो ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। जिसके बाद से योगी की पुलिस और सरकार की छवी पर सवालिया निशाना उठ रहे है।

बुलंदशहर में 18 लाख की लूट
बुलंदशहर के स्याना कोतवाली में  शनिवार को एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताते चलें कि नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। जिसके बाद से पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।


गाज़ियाबाद के बाद बुलंदशहर में बदमाशो ने की लूट
यूपी के अंदर बदमाशो के हौंसले बुलंद होते दिख रहे है. करीब 4 घंटे पहले अभी गाजियाबाद में बदमाशो ने बैंक से लाखो की लूट की थी और चंद घंटो के बाद एक ऐसी ही घटना बुलंदशहर से भी देखने को मिली है। जहां पर बदमाशो ने 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। सूबे में चंद घंटो में दो बड़ी घटनाओं के बाद से योगी सरकार कटघरे में खड़ी होती नज़र आ रही है।

यूपी में कानून व्यवस्था धवस्त
यूपी में दो बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद से सूबे की शासन के साथ-साथ प्रशासन पर सवालिया निशाना उठ रहे है। जिससे योगी सरकार की इमेज धुमिल होती दिख रही है। बुलंदशहर की घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी गई है।