वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने जाना टेंट सिटी का हाल, अधिकारियों के साथ होगी समीक्षा बैठक

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां से वह श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर पूजन करेंगे। सीएम योगी यहां अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2023 11:52 AM IST

वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे बीएचयू पहुंचे। यहां वह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम में शामिल हुए। उन्होंने किसानों को संबोधित किया। इसके बाद वह टेंट सिटी की तैयारियों को देखने के लिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्सी घाट से बोट के जरिए टेंट सिटी जाकर वहां जायजा लिया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह यहां से श्री काशी विश्वनाथ धाम में जाकर पूजन करेंगे। 

सीएम योगी कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा करेंगे। इसी के साथ वह जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए बीएचयू के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि वाराणसी में टेंट सिटी का निर्माण लगातार जारी है। इसको खास बनाने के लिए कई कवायद की जा रही हैं। वहीं टेंट सिटी में सीएम योगी के आने की सूचना मिलने के बाद तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

Latest Videos

टेंट सिटी में उपलब्ध रहेंगे मनोरंजन के साधन
गौरतलब है कि गंगा पार बस रही टेंट सिटी में पर्यटकों की सुख सुविधाओं का खासा ध्यान रखकर निर्माण करवाया जा रहा है। पर्यटक यहां अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही मनोरंजन के सभी साधनों का लाभ से सकेंगे। टेंट सिटी में क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर का भी इंतजाम होगा जहां पर आने वाले लोग आराम से अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। यहां बैंडमिंटन और फुटबाल कोर्ट को खास तरह से डिजाइन किया गया है। बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऊंट और घोड़े की सवारी का इंतजाम भी किया गया है। 

किन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर कब्रिस्तान में फेंका, पीड़ित ने बताया कैसे अंजाम दी गई घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut