सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप को घर-घर जाकर बेनकाब करेगी भाजपा

Published : Jan 22, 2020, 03:10 PM IST
सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप को घर-घर जाकर बेनकाब करेगी भाजपा

सार

सीएम ने कहा कि सीएए के नाम पर कांग्रेस, सपा, वामपंथी दल और कई संगठन दुष्प्रचार में लगे हैं। भारत में रहकर भारत के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  विपक्ष के इस रवैये से दुश्मनों के हौसले बुलंद हैं

कानपुर (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में किदवई नगर में रैली की। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप को घर-घर जाकर बेनकाब किया जाएगा। 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा सच हुआ है। पिछले छह महीनों में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में कदम उठाए हैं, वे आजादी के वक्त ही उठा लेने चाहिए थे। 

विपक्ष के कारण बुलंद है दुश्मनों का हौसला
सीएम ने कहा कि सीएए के नाम पर कांग्रेस, सपा, वामपंथी दल और कई संगठन दुष्प्रचार में लगे हैं। भारत में रहकर भारत के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस रवैये से दुश्मनों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन हम ये साजिश सफल नहीं होने देंगे। सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है।

इसलिए लोगों को किया जा रहा गुमराह
सीएम योगी ने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है, लेकिन कांग्रेस, सपा और विपक्ष वोटबैंक की राजनीति के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

द्रौपदी का चीरहरण का किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुष्प्रचार ठीक वैसा ही है जैसे भरी सभा में द्रौपदी का चीरहरण हुआ और वहां मौजूद सभी ज्ञानी और बड़े लोग चुप रहे। हम कांग्रेस, सपा व बसपा के दुष्प्रचार में सहभागी नहीं होंगे। हम घर-घर जाकर इस कानून के बारे में लोगों को बताएंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार