
गोरखपुर (Uttar Pradesh)। एकतरफा प्यार में पागल हुए सिरफिरे प्रेमी ने बारहवीं की 19 वर्षीय छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। घरवाले आरोपी युवक को दबोच लिए, फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उधर, घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चाकू से हमला करने से पहले शख्स ने नशे के लिए कई गोलियां खा ली थी। होश आने पर इस घटना को अंजाम दिया।
छत पर खड़े होकर मोबाइल से किए थे दोनों बात
शाहपुर इलाके के बिछिया निवासी युवक पड़ोस की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था। एक दिन पहले सुबह दोनों अपने अपने छत पर मौजूद थे। उसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल फोन से कुछ बातचीत हुई।
बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए परिजन
मोबाइल से बात करने के बाद युवक ने नशे के लिए कई गोलियां खा ली। बेहोशी की हालत में छत पर गिरे युवक को घरवालों ने पास में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराए। वहां इलाज के बाद शाम करीब चार बजे वह घर लौट आया और सो गया था।
घर में घुसकर किया गर्दन पर वार
मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह अचानक घर से निकला। वह युवती के घर पहुंच गया। अभी कुछ कोई समझ पाता, तब तक उसने जेब से चाकू निकालकर युवती के गर्दन पर हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू से कई वार से होने से युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
पीड़िता के परिजनों ने नहीं दी तहरीर
इंस्पेक्टर शाहपुर अरुण पवार ने बताया कि घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवती पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
https://www.youtube.com/embed/WMvmNUJXW84
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।