CRPF में तैनात IPS डीसी सिंह हो सकते हैं यूपी के नए डीजीपी, ओपी सिंह 31 जनवरी को होंगे रिटायर

Published : Jan 22, 2020, 12:15 PM IST
CRPF में तैनात IPS डीसी सिंह हो सकते हैं यूपी के नए डीजीपी, ओपी सिंह 31 जनवरी को होंगे रिटायर

सार

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इसी के साथ अब प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की खोज भी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार आईपीएस देवेन्द्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) का नाम लगभग तय हो चुका है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इसी के साथ अब प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की खोज भी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार आईपीएस देवेन्द्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) का नाम लगभग तय हो चुका है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह 23 जनवरी को यूपी डीजीपी के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए अप्लाई कर दिया है।

कौन हैं देवेंद्र सिंह चौहान
मूल रूप से यूपी के मैनपुरी के रहने वाले डीएस चौहान 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ये डीजी रैंक के अफसर हैं। इनकी छवि मेहनती और कुशल अफसर के रूप में बनी है। वर्तमान में ये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात हैं। यूपी के डीजीपी के लिए इनका नाम इसलिए तय माना जा रहा है क्योंकि यूपी सरकार ने इन्हें केंद्र सरकार से वापस मांगा था, जिसपर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी। अब ये ​केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौट रहे हैं। 

डीजीपी के लिए इन नामों की भी चर्चा तेज
डीएस चौहान के अलावा डीजीपी की रेस में 1984 बैच के आईपीएस डॉ. एपी माहेश्वरी और 1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार भी शामिल हैं। डॉ. एपी माहेश्वरी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में डीजी पद पर कार्यरत हैं। ये फरवरी 2021 में रिटायर होंगे। इसके अलावा 1985 बैच के डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आरपीएफ के डीजीपी अरुण कुमार का नाम भी शामिल है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार