7 बच्चों की मां को हुआ बेटे की उम्र के लड़के से प्यार, परिवार ही नहीं पुलिस भी इससे परेशान

Published : Jan 22, 2020, 10:44 AM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 12:53 PM IST
7 बच्चों की मां को हुआ बेटे की उम्र के लड़के से प्यार, परिवार ही नहीं पुलिस भी इससे परेशान

सार

48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पांच नाती हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे। 

आगरा (Uttar Pradesh)। सात बच्चों की मां पड़ोस में रहने वाले बेटों की उम्र के युवक से दो साल से इश्क लड़ा रही है, जबकि महिला की चार बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। दोनों शादी करने के लिए अड़ गए हैं। इसे लेकर परिवार के साथ एत्माद्दौला थाने की पुलिस भी परेशान हैं। हालांकि इस बेमेल रिश्‍ते को लेकर समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने युवक पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी।

48 साल की प्रेमिका, 22 साल का प्रेमी
एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाली 48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पांच नाती हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे। 

कई बार हुए हैं गायब
दोनों कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं। परिजन हरकतों से आजिज हो चुके थे। कई बार दोनों को समझाया गया तो खुदकशी करने की धमकी देने लगे। बेटे भी अपनी मां को समझाने में नाकामयाब रहे। अंत में जब कोई रास्‍ता नहीं सूझा तो मामला पुलिस स्‍टेशन लेकर पहुंचे।

थाने में किए शादी की जिद्द
थाने में भी महिला और उसका प्रेमी युवक शादी करने की जिद्द करने लगे। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने उन्हें समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर दी। बमुश्किल महिला अपने पति और बेटों के साथ घर गई।

https://www.youtube.com/embed/WMvmNUJXW84

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार