राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डकोर के ऐरी रमपुरा गांव में उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का सम्मान पाने वाले ग्राम के प्रधान को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ रही ग्राम पंचायतें 'स्मार्ट विलेज' के रूप में विकसित होंगे।
जालौन: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर जालौन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले में पहुंचे। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ डकोर ब्लाक के ऐरी रमपुरा गांव पहुंच गए हैं। हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा और फिर सीएम के उतरते ही प्रशासनिक अफसरों और नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद वह यहां से बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का अन्नप्रासन कराया है। इससे पहले उन्होंने 682 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वह पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का सम्मान पाने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी करेंगे।
पंचायती राज दिवस पर ऐरी रमपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज मैं यहां उपस्थित हुआ हूं। मैं सबसे पहले आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देता हूं। अब केवल नगरीय क्षेत्र ही स्मार्ट नहीं दिखेंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र भी 'स्मार्ट विलेज' के रूप में विकसित होगे।
जिले में 1100 करोड़ से अधिक परियोजना
सीएम योगी ने कहा कि राज्य का जनपद का ऐरी रमपुरा ग्राम एक माडल है अगर ऐसी सोच हर ग्राम पंचायतों की होगी तो पंचायतें विकास की धुरी बनेगी। क्योंकि विकास के कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं है। हम गांव के पंचायत भवनों को मजबूत करेंगे। हर काम ग्राम पंचायतों से ही हों, इस सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। आज जनपद जालौन में 1,100 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।
रमपुरा गांव में हाईस्कूल की मान्यता दी जाएगी
ग्राम पंचायतों में 306.72 करोड़ की लागत से 7,10,000 LED लाइटें लगाई गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ कहते है कि हमने 682 करोड़ की परियोजनाएं दी हैं। ग्राम पंचायतें भी डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है और अब गांव भी शहरों की तरह स्मार्ट होंगे। जल संरक्षण की दिशा में भी बेहतर काम हो रहा है साथ ही गांवों को पर्यटन की दृष्टि से भी आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांधीजी ने जो परिकल्पना की थी, वह आज साकार होगी। ऐरी रमपुरा गांव में हाईस्कूल की मान्यता दी जाएगी ताकि बालिकाएं अब पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाएंगी।
कुरेपुरा कनार व ऐरी रमपुरा के प्रधान को किया सम्मानित
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जालौन जिले के ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत में पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्र में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वह प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करके कायाकल्प कार्यों का लोर्कापण करेंगे। बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में बच्चों के अन्नप्रासन एवं महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्त और ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार पाल को सम्मानित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू से जुड़े लाइव
पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आदर्श ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को पंचायती बाल मैत्री पुरस्कार के रूप में सबसे बेहतर चुना गया है। उत्तर प्रदेश की पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुरस्कार मिले। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू से लाइव कार्यक्रम में जुड़ें। उन्होंने लाइव जुड़ने के बाद संबोधन के दौरान कहा कि आज़ादी का ये अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है। ये संकल्प सबका प्रयास से सिद्ध होने वाला है। इसमें लोकतंत्र की सबसे ज़मीनी ईकाई, ग्राम पंचायत की, आप सभी साथियों की भूमिका बहुत अहम है। पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहते है कि सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने, उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो। इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी।
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात