सीएम Yogi बोले- बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन एक चमत्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यह भी तय हो ही गया कि बुंदेलखंड में सब कुछ है। झांसी में स्ट्रॉबेरी का उगाना जाना तो हमारे बुंदेलखंड के किसानों के परिश्रम का परिणाम है। मैं इसके लिए सभी किसान बंधुओं को हृदय से बधाई देता हूं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 1:05 PM IST / Updated: Jan 17 2021, 06:36 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास से झांसी में हो रहे स्ट्रॉबेरी महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर कहा कि बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किसी चमत्कार से कम नहीं है। स्ट्रॉबेरी की खेती अब बुंदेलखंड को एक नई पहचान दिलाएगी। 

सीएम ने किसान को दिया बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यह भी तय हो ही गया कि बुंदेलखंड में सब कुछ है। झांसी में स्ट्रॉबेरी का उगाना जाना तो हमारे बुंदेलखंड के किसानों के परिश्रम का परिणाम है। मैं इसके लिए सभी किसान बंधुओं को हृदय से बधाई देता हूं।

लोगों का रुकेगा पलायन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रॉबेरी महोत्सव आयोजित हो रहा है, उसी तर्ज पर तरह से सिद्धार्थनगर में कालानमक तथा चंदौली, बाराबंकी, कौशांबी और प्रयागराज के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी महोत्सव आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि लोगों का इस ओर रूझान बढ़े और पलायन रुके।

Share this article
click me!