सीएम योगी ने कहा-15 अगस्त को बंद नहीं रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस, जानिए क्या है कारण

Published : Jul 14, 2022, 03:02 PM IST
सीएम योगी ने कहा-15 अगस्त को बंद नहीं रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस, जानिए क्या है कारण

सार

यूपी में 15 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद नहीं रहेंगे। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से सभी जनपदों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस बार इस खास दिन को अलग तरह से मनाने की तैयारी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस को खास तरह से मनाने की तैयारी चल रही है। आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद इस जश्न को अलग तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान है। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जनपदों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा निर्देश दिए। यह निर्देश 15 अगस्त के जश्न को लेकर दिए गए हैं। 

स्कूल, कॉलेज और बाजार सब रहेगा खुला
निर्देश में बताया गया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर या बाजार बंद नहीं रहेगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहेगा और सभी चीजें खुली रहेंगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बाकि के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस विशेष तौर पर मनाना है और कुछ क्रिएटिव और इनोवेटिव करना है।

15 अगस्त को मनाया जाएगा जन-जन का उत्सव 

15 अगस्त पर हर एक जिला एक एवेंट के तौर पर तैयार करेगा। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम होंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम न बनकर इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। समाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वंयसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, महिला स्वंयसेवी संगठन, नेहरू युवा केंद्र, व्यापारियों आदि को इससे जोड़ना होगा। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक स्तर पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ उन्हें उपहार के तौर पर ओडीओपी से जुड़े उत्पाद दिए जाएंगे। दिन दिवाली पर्व की तरह ही विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। 

कम नहीं हो रही मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें, हाथरस कोर्ट से लगा बड़ा झटका

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी धमकी, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार