पिछली सरकार के लोगों की जेभ में गया पैसा हम दीवारों से निकाल रहे: CM योगी

Published : Dec 30, 2021, 07:55 PM IST
पिछली सरकार के लोगों की जेभ में गया पैसा हम दीवारों से निकाल रहे: CM योगी

सार

जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता का जो पैसा पिछली सरकार के लोगों की जेब में चला जाता था, अब वही पैसा हम लोग उनकी दीवारों से निकाल रहे हैं।

पीलीभीत: गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कालेज (Rajkiya medical collage) समेत 380 करोड़ रुपये से 70 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस बीच वहां जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता का जो पैसा पिछली सरकार के लोगों की जेब में चला जाता था, अब वही पैसा हम लोग उनकी दीवारों से निकाल रहे हैं।

'जनता का पैसा पिछली सरकार के लोगों के जेभ में जाता था'
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार गरीबों को महीने में दो बार राशन दे रही है। इस तरह का काम पहले की भी सरकारें कर सकती थीं, लेकिन यह पैसा पिछली सरकार के लोगों की जेब में चला जाता था। अब वही पैसा हम लोग उनकी दीवारों से निकाल रहे हैं। नोट की गड्डियां निकल रही है आप देख रहे हैं कि नोटों का पहाड़ निकल रहा है, यह गरीबों का धन है। आज हम गरीब के पैसे से उसके घर बनाने, शौचालय बनाने, फ्री वैक्सीन, फ्री राशन देने का काम कर रहे हैं।

किसानों से बोले योगी- अब यहां दंगा नहीं गन्ना उत्पाद होता है
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पीलीभीत के किसानों को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि  पीलीभीत का किसान अपने पुरुषार्थ से एक नई कहानी लिख रहा है। अब यहां दंगा नहीं गन्ना का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले यूपी की हालत अराजकता, गुंडागर्दी, शोषण और अव्यवस्था के साथ ही पहचान का संकट खड़ा था। किसान आत्महत्या के लिए मजबूर था, बेटियों की सुरक्षा का संकट था और पर्व व त्योहार के पहले इतने दंगे हो जाते थे कि कारोबार करना मुश्किल हो जाता था। हमारी सरकार बनने पर सबसे पहला काम किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया।

अब यूपी में दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि अब किसी दंगाई की प्रदेश में दंगे करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि प्रदेश में दंगा करने पर उनकी पीढ़ियां इसका भुगतान करते करते खप जाएंगी। नौकरी निकलती थी तो महाभारत काल याद आ जाता था एक ही परिवार के चाचा, काका, मामा सभी निकल पड़ते थे वसूली के लिए। साढ़े चार वर्ष में हमनें साढ़े चार लाख नवजवानों को सरकारी नौकरी दी, प्रदेश में उद्योग लगाकर एक करोड़ 61 लाख लोगों को उसमें रोजगार देने की व्यवस्था की। 

देश की आन-बान और शान के साथ हुई गुस्ताखी तो सरकार देगी मुहतोड़ जवाब
हमने राष्ट्रवाद की स्थापना का कार्य किया, कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को लाने का काम किया। जिसमें एयरपोर्ट, परिवहन, सड़क, मेडिकल कालेज, एक्सप्रेस वे जैसी योजनाओं को बढ़ाया गया। वहीं अगर देश की आन-बान-शान में किसी ने गुस्ताखी की तो केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। चाहे वह धारा 370 हो या अयोध्या में भगवान का भव्य राममंदिर निर्माण का काम करना रहा हो। सपा, बसपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कालेज समेत 380 करोड़ रुपये से 70 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए तथा भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त