यूपी के अलग-अलग जनपदों से सामने आई हिंसा की वारदातों के बाद सीएम योगी के सख्त तेवर सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हिंसा करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए।
लखनऊ: यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जुम्मे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी सख्त हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा शांति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। अधिकारियों से कहा गया है कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन
आपको बता दें कि यूपी में कानपुर हिंसा के ठीक एक सप्ताह बाद ही शुक्रवार 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों से प्रदर्शन की घटना सामने आई। हिंसा की घटनाओं ने कई अधिकारियों के भी घायल होने की खबर है। हिंसा की घटनाओं के सामने आने के साथ ही सीएम योगी ने सख्त निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के साथ जिन लोगों ने भी प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए। उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।
अधिकारी करते रहे स्थिति नियंत्रण में होने का दावा
ज्ञात हो कि खुफिया विभाग की ओर से जारी इनपुट और कई जनपदों में धारा 144 लगे होने के बाद सहारनपुर, प्रयागराज और मुरादाबाद से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। सहारनपुर में जैसे ही नमाज खत्म हुई तो भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। इस बीच प्रयागराज में भी प्रदर्शन के साथ पथराव की भी खबरें निकलकर सामनें आई। मुरादाबाद से भी लोगों की नाराजगी साफतौर पर निकलकर सामने आई हालांकि अधिकारी इस बीच भी स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते रहें।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई गई आग
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट के बावजूद सहारनपुर और प्रयागराज में बवाल, आरएएफ ने संभाला मोर्चा