यूपी बोर्ड के टॉपर्स से बातचीत में सीएम योगी ने पूछे दिलचस्प सवाल, तो मिला ऐसा जवाब

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टापर्स से संवाद किया है। इसमें उन्‍होंने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से भी बात की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 9:02 AM IST

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉप 10 टॉपर्स को सम्‍मानित करने के साथ ही उनसे संवाद भी किया है। लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्रों, उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य-शिक्षकों से खुलकर बात की। उन्‍होंने पठन-पाठन, कक्षाओं आदि के बारे में सबसे विस्‍तार से बात की। इस दौरान उन्‍होंने कुछ टापरों से पूछा कि आप लाइब्रेरी जाते हैं या नहीं?, अखबार पढ़ते हैं या नहीं? लाइब्रेरी और अखबार पढ़ने के सवाल पर छात्रों की ओर से जवाब नहीं आया तो सीएम योगी ने उन्‍हें इसके महत्‍व के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि कॉम्‍प्‍टीशन में सफलता के लिए अपडेट रहना जरूरी है।  

छात्रों से बात करते हुए बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि 'अखबार में सिर्फ स्‍वयं से सम्‍बन्धित ही नहीं पूरी न्‍यूज को पढ़ना चाहिए। अखबार का सम्‍पादकीय पृष्‍ठ बहुत सारी जानकारियों का खजाना होता है। देश-दुनिया की बहुत सारी जानकारियां आपको मिलेंगी। देश के प्रमुख चिंतकों, लेखकों, विद्वानों और राजनेताओं के आर्टिकल होते हैं। उनसे आपका सामान्‍य ज्ञान बहुत अच्‍छा हो जाएगा। अखबार आपको हमेशा अपडेट करेगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन में प्रवेश कर गए। आप कॉम्प्टीशन की तैयारी करेंगे। खुद को अपडेट रखने की जरूरत है।'

सीएम योगी ने छात्रों का बढ़ाया हौंसला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "अपनी तैयारी और सफलता के बारे में आत्‍मविश्‍वास होना चाहिए। हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए। कल से शुरू होने जा रही जेईई मेन की परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्‍यर्थियों से सीएम योगी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कोचिंग की 'अभ्‍युदय' योजना के बारे में पूछा। उन्‍होंने कहा कि छात्रों को लाइब्रेरी नियमित रूप से जाना चाहिए।'  

स्मार्ट क्लास को लेकर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि हम लोग स्मार्ट क्लास बनाने की पूरी कोशिश जारी है। ताकि कोई भी टीचर कहीं भी बैठ कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें और इससे बच्चों को भी काफी लाभ होगा। इसी कड़ी में योगा दिवस को लेकर भी सीएम योगी ने बच्चों से कहा कि वो नियमित योगा करें जिससे वो स्वस्थ रहेंगे और निरोगी होंगे।

यूपी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों से सीएम योगी ने आवास पर की मुलाकात

UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद