CM योगी मंगलवार को करेंगे देवबंद में ATS कमांडो सेंटर का शिलान्यास

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अक्सर संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां सामने आती रही हैं। देवबंद में खासकर एटीएस संदिग्धों की छानबीन व तलाश करती रही है। ऐसे में देवबंद में एटीएस की अब सीधे निगाह रहेगी। उप्र लघु उद्योग निगम की दो हजार वर्ग मीटर भूमि एटीएस को आवंटित की है।

देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम दोपहर करीब 1:30 बजे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित सिल्वर पैराडाइज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सीधे जनसभा स्थल पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल से ही एटीएस सेंटर (ATS Center) का शिलान्यास करने के साथ ही करीब 150 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

दो हजार वर्ग मीटर जमीन हुई थी आवंटित
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अक्सर संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां सामने आती रही हैं। देवबंद में खासकर एटीएस संदिग्धों की छानबीन व तलाश करती रही है। ऐसे में देवबंद में एटीएस की अब सीधे निगाह रहेगी। उप्र लघु उद्योग निगम की दो हजार वर्ग मीटर भूमि एटीएस को आवंटित की है।

Latest Videos

सभासदों की एक कमेटी ने लिया फैसला
सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन द्वारा लंबे समय से इल्म की नगरी देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोले जाने की कवायद के तहत जमीन तलाश की जा रही थी। इसी कड़ी में कई माह पूर्व नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में 2000 वर्ग मीटर जमीन की उपलब्धता को प्रस्ताव रखा गया था। इसके लिए सभासदों की एक कमेटी भी बनाई गई थी। कमेटी ने जांच भी की। लेकिन मेले के लिए जमीन कम पडने के चलते कमेटी की रिपोर्ट के बाद उक्त प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। अब जिला प्रशासन की सहमति के बाद रेलवे रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र की भूमि पर एटीएस कमांडो सेंटर खोला जाएगा।

आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम
देवबंद नगर का नाम कई बार कथित आतंकी गतिविधियों के कारण चर्चाओं में बना रहा है। 22 फरवरी 2019 को देवबंद के मोहल्ला खानकाह स्थित एक छात्रावास से दो कश्मीरी आतंकियों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही देवबंद का नाम खुफिया एजेंसियों की नजर में चढ़ गया था। माना जा रहा है कि उसके बाद से ही यहां एटीएस कमांडो सेंटर खोले जाने की कवायद चल रही थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News