यूपी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों से सीएम योगी ने आवास पर की मुलाकात

Published : Jun 22, 2022, 12:25 PM IST
यूपी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों से सीएम योगी ने आवास पर की मुलाकात

सार

यूपी बोर्ड के हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेधावियों से आज और कल सीएम योगी आदित्‍यनाथ मुलाकात करेंगे। बच्चों के साथ ये मुलाकात उनके आवास 5 कालीदास मार्ग पर हुई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मुलाकात  की है। बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार यानी की कल मुरादाबाद के मेधावी छात्रों से मुलाकात की थी और उनसे बातचीत भी की थी। अब वो 10वीं और 12वीं के के टॉप टेन छात्रों से अपने आवास पर मुखातिब हुए है। यूपी बोर्ड के इन्टरमीडिएट के टॉप टेन मेधावियों से बुधवार को मुलाकात की है। वहीं गुरुवार को हाईस्कूल के टॉप टेन विद्यार्थियों से वह मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुरादाबाद में मेधावियों से मुलाकात की है।

रिजल्ट आने के बाद योगी ने किया ट्वीट
इसके पहले यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट निकलने पर सीएम योगी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-'माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी श्री प्रिंस पटेल व सुश्री दिव्यांशी को हार्दिक बधाई। कामना है कि अपनी कर्मठता व परिश्रम से आप दोनों सफलता के नित नए सोपान चढ़ते रहें। आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो!'

स्मार्ट क्लास को दे रहे बढ़ावा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि हम लोग स्मार्ट क्लास बनाने की पूरी कोशिश जारी है। ताकि कोई भी टीचर कहीं भी बैठ कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें और इससे बच्चों को भी काफी लाभ होगा। इसी कड़ी में योगा दिवस को लेकर भी सीएम योगी ने बच्चों से कहा कि वो नियमित योगा करें जिससे वो स्वस्थ रहेंगे और निरोगी होंगे।

इंटरमीडिएट में लखनऊ का सूखा हुआ खत्म
वहीं लखनऊ से 10वीं में कोई भी टॉप 10 में नहीं आया था। लेकिन 12वीं में लखनऊ का सूखा खत्म कर दिया गया है।  इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों में लखनऊ की एक छात्रा ने पांचवी पोज़िशन हासिल करते हुए जिले का सिर ऊंचा किा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की स्वाति गोस्वामी ने टॉपरों की लिस्ट में 500 में से 469 अंक हासिल कर जगह बनाई है।

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से सेना के जवान की हुई मौत, मृतक को अस्पताल में छोड़ लोग हुए फरार

UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत तो इन अन्य तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा परिणाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हादसों पर लगेगा ब्रेक? अगर दिखे ये खतरनाक जगहें, तुरंत फोन करें… नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया नंबर
Lucknow Weather Today: 21 जनवरी को लखनऊ में ठंड कितनी कम होगी? जानिए मौसम का हाल