पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे CM योगी, पत्र लिख कहा- 23 करोड़ जनता का हित ज्यादा जरूरी

सीएम योगी ने पत्र लिख कर कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है। उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि 21 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोग ही शामिल हों

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 8:49 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 02:25 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। किडनी और लीवर की समस्या के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। सीएम योगी ने पत्र लिख कर कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है। उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि 21 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोग ही शामिल हों। उन्होंने अपनी माता से कहा है कि वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद खुद उनके दर्शन करने पहुंचेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। किडनी और लीवर की समस्या के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें किडनी व लीवर में समस्या थी। सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट पिछले महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उनका गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा द्वारा इलाज चल रहा था। एम्स लाने से पहले उनका उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल के हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 

CM योगी ने लिखा ये पत्र 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एवं शोक है। वे मेरे पुराश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके अंतिम दर्शन की हार्दिक इच्छा थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को यूपी की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीय मां, पूर्वाश्रम में जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा। "

 

सीएम के पिता की मौत पर लोगो में जताया दुःख 
सीएम योगी के पिता की मौत पर लोगों ने गहरा दुःख जताया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अभिनेता अरुण गोविल समेत तमाम लोगों ने उनके पिता के निधन पर गहरा शोक जताया है। 

Share this article
click me!