कांग्रेस के गढ़ में पहुंचेंगे CM योगी, परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित

Published : Dec 31, 2021, 08:28 AM IST
कांग्रेस के गढ़ में पहुंचेंगे CM योगी, परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित

सार

रायबरेली दौरे पर आने के बाद योगी यहां की जनता को 850 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तो करेंगे ही, साथ ही जनविश्वास यात्रा के दौरान   जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम का हैलीकॉप्टर करीब 2 बजे जिले में उतरेगा। योगी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रायबरेली: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) का प्रदेश के अलग अलग जिलों मवन लगातार सियासी दौरा लगा हुआ है। बीते गुरुवार को पीलीभीत, महाराजगंज में दौरा करने के बाद शुक्रवार को यूपी के रायबरेली (Raebareli) में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। सीएम भाजपा की जनविश्वास यात्रा (Jan vishawas yatra) के बाद 850 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 

जनसभा को करेंगे संबोधित
रायबरेली दौरे पर आने के बाद योगी यहां की जनता को 850 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तो करेंगे ही, साथ ही जनविश्वास यात्रा के दौरान   जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम का हैलीकॉप्टर करीब 2 बजे जिले में उतरेगा। योगी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा नेताओं का बढ़ा दौरा
सोनिया गांधी के गढ़ में सीएम योगी के दौरे को लेकर सियासी तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। रायबरेली की राजनीति फिर एक बार बदलती हुई दिखाई दे रही है। 2022 के चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में क्या भाजपा अपना कमल खिलाएगी या फिर सपा अपन साइकिल चलाएगी या फिर कांग्रेस अपने गढ़ बचा पाएगी। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में बड़े-बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है, वो 2022 के विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा।

कांग्रेस नेता का दवा सभी सीटें जीतेंगे
रायबरेली के कांग्रेस के नेता कहते हैं कि सोनिया गांधी का यह संसदीय क्षेत्र है यहां की जनता सब जानती है। रायबरेली हमेशा सिर्फ कांग्रेस के साथ रहा है। कांग्रेस के साथ रहेगा। 2022 में कांग्रेस 6 की 6 सीटें जीत रही है।

दंगाइयों को CM योगी ने दी चुनौती, कहा- यूपी में दंगा किया तो सात पीढ़ी करेंगी भरपाई

CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- चार दिन से दीवारों से निकाल रहा गरीब का पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त