प्रयागराज दौरे पर पहुंचेंगे CM योगी, पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन का करेंगे शिलान्यास

Published : Dec 26, 2021, 09:47 AM IST
प्रयागराज दौरे पर पहुंचेंगे CM योगी, पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन का करेंगे शिलान्यास

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ माफिया बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से खाली कराई गई भूमि पर गरीबों को आशियाने का तोहफा देने रविवार को संगम नगरी प्रयागराज आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को इसी भूमि पर भूमि पूजन कर पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले फ्लैटों का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सीएम के दौरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।  

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) रविवार शाम को करीब पौने तीन घंटे प्रयागराज (Prayagraj) में रहेंगे। इस दौरान वह लूकरगंज में पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq ahmad) के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास का शिलान्यास करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में वह एक दर्जन से अधिक दूसरी योजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

कौशाम्बी से आ रहे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब पौने तीन बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वह शिलान्यास के लिए लूकरगंज पहुंचेंगे। इसके बाद लूकरगंज में ही डीएसए ग्राउंट के सामने स्थित मैदान में वह अन्य योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।

लूकरगंज मैदान पर सभा करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री लूकरगंज मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कायस्थ पाठशाला के 150वें स्थापना वर्ष समारोह में शामिल होंगे। करीब सवा पांच बजे वह बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रशासन, पीडीए, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभाग के अफसरों आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सपा शासन में माफिया को सरंक्षण मिलता था लेकिन अब रामराज कायम होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Schools Closed: लखनऊ में आज से स्कूल बंद, जानिए कब तक रहेगी छुट्टी
Year Ender 2025: योगी सरकार का निवेश मॉडल बना यूपी की पहचान, देशभर में चर्चा