CM योगी का अधिकारियों को कड़ा निर्देश, कहा- भू-माफियाओं को तत्काल किया जाए गिरफ्तार

वहां मौजूद कुछ महिलाएं और फिर कुछ पुरुषों ने सीएम से बांसगांव क्षेत्र के एक ही जमीन के मामले की शिकायत की। सभी मामलों में एक ही तरह का प्रकरण देख मुख्यमंत्री गंभीर हो गए। पहले तो उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर सभी मामलों का मिलान कराया और फिर पता ​लगा कि सभी केस योजनाबद्ध ढंग से एक साथ भेजे गए हैं।

गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर प्रदेश सरकार अब और नकेल कसेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जनता दर्शन में जमीन पर अवैध कब्जे की कई शिकायतें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा है। आपको बता दें वहां मौजूद कुछ महिलाएं और फिर कुछ पुरुषों ने सीएम से बांसगांव क्षेत्र के एक ही जमीन के मामले की शिकायत की। सभी मामलों में एक ही तरह का प्रकरण देख मुख्यमंत्री गंभीर हो गए। पहले तो उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों (Officers) को निर्देश देकर सभी मामलों का मिलान कराया और फिर पता ​लगा कि सभी केस योजनाबद्ध ढंग से एक साथ भेजे गए हैं।

तत्काल जांच के आदेश 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पीछे जो भी भू-माफिया है, उसे चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार (Arrest) किया जाए। उन्होंने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं। गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) के कुलपति राजेश सिंह पर मनमानी का आरोप लगा रहे प्री पीएचडी के छात्रों ने सोमवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

Latest Videos

नेताओं व उद्योगपतियों ने की सीएम से मुलाकात
जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर कार्यालय के लाल कक्ष में करीब आधा घंटा बैठे। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों से मुलाकात की। मिलने वालों बहुत से लोग भाजपा के नेता थे, जो विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए पहुंचे हुए थे। इनमें राकेश सिंह पहलवान ने मुख्यमंत्री योगी को आवदेन पत्र देकर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है। जबकि इसके अलावा बसपा छोड़ अभी हाल में भाजपा में शामिल हुए राजेश पांडेय और सहजनवां के ब्लाक प्रमुख कवलदीप चौहान सहित करीब आधा दर्जन से अधिक नेता सीएम के पास टिकट के लिए पहुंचे। इसके साथ ही बड़े व्यापारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।सोमवार की सुबह बाबा गोरखनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना और गोसेवा के बाद हिंदू सेवाश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जनता-दर्शन में बैठे लोगों के पास जाकर बारी-बारी से मिलना शुरू किया। 

मोदी-योगी रामराज्य लाने में जुटे:गडकरी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रामराज्य का निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने खस्ताहाल प्रदेश को विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ाने का कार्य किया है। वह लालगंज के राजा गांव स्थित टोल प्लाजा के पास आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk