DM ने CMO से कहा- 'गधा, तुम्हारी खाल खींचकर जमीन में गाड़ दूंगा', लेटर वायरल

सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखा है, जो पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में सीएमओ ने लिखा है कि डीएम ने कहा कि तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा, मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 8:48 AM IST / Updated: Sep 06 2020, 02:51 PM IST

रायबरेली (Uttar Pradesh) । सीएमओ संजय शर्मा ने डीएम वैभव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और अपने संघ में दिया है, जिसका लेटर वायरल हो रहा है। इसमें आरोप लगाया है कि मीटिंग के दौरान डीएम ने सीएमओ को कहा कि 'तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा। सीएमओ का कहना है कि मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Latest Videos

..तो इस वजह से नाराज थे डीएम
सीएमओ संजय शर्मा का आरोप है कि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल ने पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगी थी, जो की कैंसर से पीड़ित हैं। इसलिए मैंने छुट्टी स्वीकृत कर दी। इस कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सके। जिसकी जानकारी होने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने अभद्रता पूर्वक बात किया।

सीएमओ ने पत्र में लिखे हैं ऐसे शब्द
सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखा है, जो पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में सीएमओ ने लिखा है कि डीएम ने कहा कि तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा, मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया। 

डीएम ने कही ये बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा है कि सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे। इस कारण मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि खाल खींचकर भूसा भरा दूंगा। लेकिन, मैंने कोई गाली नहीं दी। उन्होंने साफ कहा कि जो हो रहा था अब ऐसा नहीं होगा और सबको सुधरने की जरूरत है, नहीं तो सबके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!