
रायबरेली (Uttar Pradesh) । सीएमओ संजय शर्मा ने डीएम वैभव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और अपने संघ में दिया है, जिसका लेटर वायरल हो रहा है। इसमें आरोप लगाया है कि मीटिंग के दौरान डीएम ने सीएमओ को कहा कि 'तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा। सीएमओ का कहना है कि मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
..तो इस वजह से नाराज थे डीएम
सीएमओ संजय शर्मा का आरोप है कि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल ने पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगी थी, जो की कैंसर से पीड़ित हैं। इसलिए मैंने छुट्टी स्वीकृत कर दी। इस कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सके। जिसकी जानकारी होने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने अभद्रता पूर्वक बात किया।
सीएमओ ने पत्र में लिखे हैं ऐसे शब्द
सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखा है, जो पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में सीएमओ ने लिखा है कि डीएम ने कहा कि तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा, मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया।
डीएम ने कही ये बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा है कि सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे। इस कारण मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि खाल खींचकर भूसा भरा दूंगा। लेकिन, मैंने कोई गाली नहीं दी। उन्होंने साफ कहा कि जो हो रहा था अब ऐसा नहीं होगा और सबको सुधरने की जरूरत है, नहीं तो सबके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।