यूपी ATS के कमांडो ने गोली मारकर की खुदकुशी, घरेलू कलह में जान देने की आशंका

Published : Oct 08, 2019, 12:06 PM IST
यूपी ATS  के कमांडो ने गोली मारकर की खुदकुशी, घरेलू कलह में जान देने की आशंका

सार

 यूपी एटीएस के एक कमांडो ने मंगलवार को मुख्यालय में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली। ATS कमांडो बृजेश कुमार यादव ने मंगलवार को एटीएस मुख्‍यालय में ही अपनी सर्विस पिस्टल से दाईं कनपटी पर खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर SSP कलानिधि नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

लखनऊ( UTTAR PRADESH ). यूपी एटीएस के एक कमांडो ने मंगलवार को मुख्यालय में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली। ATS कमांडो बृजेश कुमार यादव ने मंगलवार को एटीएस मुख्‍यालय में ही अपनी सर्विस पिस्टल से दाईं कनपटी पर खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर SSP कलानिधि नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ATS टीम को सीएम योगी के कार्यक्रम में गोरखपुर जाना था। टीम में कमांडो बृजेश कुमार यादव भी शामिल था। लेकिन ATS मुख्यालय में ही उसने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। एटीएस कमांडो की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घरेलू विवाद में खुदकुशी की आशंका 
गोरखपुर के रहने वाले बृजेश कुमार यादव यूपी एटीएस (ATS) में कमांडो के पद पर तैनात थे। सूत्रों की माने तो कुछ दिनों से उनकी पत्नी से कुछ अनबन चल रही थी। आत्महत्या के पीछे भी घरेलू कलह की वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फोन पर पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी तब से बृजेश थोड़े परेशान थे। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 

इससे पहले भी ATS के ASP ने की थी आत्महत्या 
बता दें कि इससे पहले यूपी एटीएस के ASP राजेश साहनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। राजेश साहनी 1992 बैच के PPS अधिकारी थे और मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले थे। उन्होंने भी अपने आफिस में जाकर खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान