
महोबा (Uttar Pradesh). यूपी के महोबा में सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल देखने को मिली। यहां मठ बनवाने के लिए दो समुदायों के बीच चल रही टेंशन का हल निकल आया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मठ बनाने की सहमति दे दी। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर धन्यवाद दिया।
इतना बढ़ा बवाल की बुलानी पड़ी 11 थानों की पुलिस
मामला महोबा शहर कोतवाली के मनियादेव का है। यहां बीते 24 सितम्बर को तेज बारिश के चलते पुराना मठ गिर गया था। मठ गिरने की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग वहां एकजुट हो गए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मठ की मरम्मत की हिन्दू संगठन को इजाजत दे दी। बुधवार को कुछ लोग मठ के निर्माण के लिए पहुंचे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। दरअसल, मठ के सामने मस्जिद है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप था कि हिंदू संगठन जमीन बढ़ाकर से मठ का निर्माण कर रहे हैं। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि 11 थानों की पुलिस और पीएसी को बुलाना पड़ा।
जब एक दूसरे को लगाया गले, कही ये बात
इस बीच मुस्लिम समुदाय के पांच सदस्यीय दल के लोग वहां आए। शहर काजी आफाक हुसैन ने आपसी सौहार्द को कायम रखने की बात कही। जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद मठ बनाने की अनुमति दे दी। साथ ही भाईचारा बनाये रखने की बात कही। फिर क्या था हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि हम हमेशा एक दूसरे के मामलों में ऐसी ही सहयोग की भावना को दिल और दिमाग में रखकर काम करते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।