गोरखपुर में निवेश को लेकर होड़ मची दिख रही है। कंपनियां गोरखपुर नगर निगम से अपने बिजनेस को यहां पर स्टार्ट करने के लिए जमीन की मांग कर रही है। नगर आय़ुक्त का कहना है कि ज्यादा लाभ देने वाली कंपनी के साथ काम करेंगे।
रजत भट्ट
गोरखपुर: जनपद में निवेश करने वालों के बीच होड़ लगी हुई है। बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़े बड़े बिजनेसमैन गोरखपुर में निवेश करते दिख रहे हैं। अब ऐसे में कंपनियां गोरखपुर नगर निगम से अपने बिजनेस को यहां पर स्टार्ट करने के लिए जमीने मांग रही हैं। वही अभी नगर निगम ने भारत पेट्रोलियम के साथ पीपीपी मॉडल पर एक हाईटेक पेट्रोल पंप बनाने का काम शुरू करने वाला है। इसी को देखते हुए और इस पेट्रोल पंप के खुलने से शहर के लोगों को एक हाईटेक पेट्रोल पंप का सुविधा मिलेगा। जिसके अंदर कई सारी सुविधाएं होंगी। लेकिन अब (एचपीसीएल) हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने भी नगर आयुक्त से मुलाकात कर गोरखपुर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन की मांग की है।
एचपीसीएल अधिकारी बोले हम भारत पेट्रोलियम से ज्यादा भाड़ा देंगे
गोरखपुर नगर निगम द्वारा बीपीसीएल के अधिकारियों को भी जगह दिखाई गई। कंपनी के अफसरों को सुभाष चंद्र बोस नगर महेसरा महेवा में जमीने दिखाई गई। वहीं अधिकारियों ने 25 वर्ग मीटर जमीन की मांग की है। इस पेट्रोल पंप को भी पूरी तरीके से हाईटेक पेट्रोल पंप बनाने की तैयारी है। जिसके अंदर पेट्रोल डीजल चार्जिंग पॉइंट और सीएनजी की भी सुविधाएं उपलब्ध रहेगा। 30 साल के लिए जमीन लीज पर ली जाएंगी, लेकिन एचपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि हम भारत पैट्रोलियम से ज्यादा भाड़ा देंगे। वही बीपीसीएल भारत पेट्रोलियम ने कहां है हम पेट्रोल और डीजल में कमीशन भी देंगे और इस प्रोजेक्ट को खड़ा करने में नगर निगम का एक भी पैसा नहीं लगेगा।
नगर आयुक्त ने कहा ज्यादा लाभ देने वाली कंपनियों के साथ करेंगे काम
गोरखपुर पिछले कुछ समय से पेट्रोलियम कंपनियों के निवेश गोरखपुर में बढ़ रही है। पिछले कुछ समय में नगर निगम से बीपीसीएल और एचपीसीएल ने जमीनों की मांग की है। जिसके तर्ज पर उन्हें जमीने भी दिखाई गई हैं और दोनों के साथ नगर निगम की बात भी चल रही है। वही नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा ज्यादा लाभ देने वाली कंपनियों के साथ हम काम करेंगे। अभी इसकी समीक्षा चल रही है। वही बीपीसीएल ने भारत पेट्रोलियम से ज्यादा भाड़ा और पेट्रोल डीजल में कमीशन भी देने की बात कही है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम