महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ यूपी के वाराणसी की जिला अदालत में परिवाद दायर किया गया है। इनके साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के खिलाफ भी परिवाद दायर किया गया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हिंदुओं को बरगलाने और उनके साथ धोखा करके वोट लिया।
वाराणसी (Uttar Pradesh). महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ यूपी के वाराणसी की जिला अदालत में परिवाद दायर किया गया है। इनके साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के खिलाफ भी परिवाद दायर किया गया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हिंदुओं को बरगलाने और उनके साथ धोखा करके वोट लिया।
वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने एसीजीएम-6 नेहा रुंगटा की कोर्ट में धारा 417, 416, 120बी के तहत परिवाद दाखिल कराया। इस पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। चंद्र त्रिपाठी का आरोप है कि उद्धव ने भगवा आतंकवाद कहने वालों के साथ मिलकर सरकार बना ली। इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें, जो परिवाद दाखिल किया गया है, उसके तहत 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।
मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने ली शपथ
उद्धव ठाकरे (59) ने गुरुवार शाम 6:40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। बता दें, 6 दिन पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी।