कॉरिडोर लोकार्पण पर काशी में होगा 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का संगम, PM मोदी के साथ सुशासन पर होगी चर्चा

Published : Dec 12, 2021, 05:58 PM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 08:53 PM IST
कॉरिडोर लोकार्पण पर काशी में होगा 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का संगम, PM मोदी के साथ सुशासन पर होगी चर्चा

सार

13 दिसंबर को काशी में होने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दिन देश के भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ काशी पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्रियों की पीएम मोदी के साथ बैठक होगी, जिसमें सुशासन पर चर्चा की जाएगी। 

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 दिसम्बर यानी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ( Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करने काशी आ रहे हैं। इस लोकार्पण कार्यक्रम (Kashi Vishwanath inauguration) के दौरान काशी में देश के भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपनी मौजूदगी जाहिर करेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मुख्यमंत्रियों के बैठक करते हुए सुशासन पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कई राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ काशी में जुटेंगे। 

काशी पहुंचेंगे 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, गुड़ गवर्नेंस पर होगी चर्चा
13 दिसम्बर को कॉरिडोर लोकार्पण के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के साथ कुल 11 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी पहुंचेंगे। 13 दिसंबर को लोकार्पण के सहारे काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन करेंगे। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस का मंत्र देंगे। 

काशी के बाद अयोध्या जाएंगे सभी मुख्यमंत्री
विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद राम की नगरी अयोध्या भी जाएंगे। भाजपा शासित 11 राज्यों के मुखिया अपनी पत्नियों के साथ रामलला  के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और पीएम के 'वोकल फॉर लोकल' आवाहन के तहत अयोध्या के स्थानीय बाजार में ख़रीदारी भी करेंगे। 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास को संरक्षित करेगी 'काशी विद्वत परिषद'

Kashi Vishwanath Dham Project: पीएम मोदी के अथक प्रयास को मिला हकीकत का धरातल

20 मिनट के खास मुहूर्त में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, दुल्हन सी सज गई पूरी काशी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान