राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर बोले अजय राय, 'हार के डर से मेरे खिलाफ दर्ज हुई FIR'

उन्होंने आरोप लगाया कि यह दबाव चुनावी हार के डर के कारण पुलिस प्रशासन पर बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह अतीत में भी एक चुनाव में एक सत्तारूढ़ दल के दबाव में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे कानून और जनता की अदालत ने खारिज कर दिया था, इस बार भी मेरे ऊपर लगाए गए दोनों आरोप कानून एवं जनता की अदालतों में खारिज होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 2:43 PM IST / Updated: Feb 06 2022, 08:16 PM IST

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में शनिवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद कांग्रेस नेता ने इसे निराधार, भ्रमात्मक एवं झूठा करार दिया है । कांग्रेस नेता ने बयान जारी कर बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक विद्वेष के कारण प्रशासन ने दबाब में मुकदमा दर्ज किया है । 

उन्होंने आरोप लगाया कि यह दबाव चुनावी हार के डर के कारण पुलिस प्रशासन पर बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह अतीत में भी एक चुनाव में एक सत्तारूढ़ दल के दबाव में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे कानून और जनता की अदालत ने खारिज कर दिया था, इस बार भी मेरे ऊपर लगाए गए दोनों आरोप कानून एवं जनता की अदालतों में खारिज होगा। राय ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप कानून एवं जनता की अदालत में नहीं टिकेंगे। मुझ पर आरोप है कि मैंने मोदी जी एवं योगी जी को 'खन कर गाड़ देने' की बात कही। उनके प्रति निजी तौर पर मैं बहुत सम्मान रखता हूं और किसी को शारीरिक रूप से गाड़ने की बात मैंने नहीं की।'' 

Latest Videos

गौरतलब है कि राय के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि राय के खिलाफ 31 जनवरी को वाराणसी जिले के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में राजेतारा गांव में ''अनधिकृत'' चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए भी मामला दर्ज किया गया है। 

कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा दर्ज, बिना परमिशन लगाया चौपाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts