CM योगी की योजना पर कांग्रेस का वार, कहा- 'नाममात्र टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा कोई फायदा'

Published : Dec 26, 2021, 04:32 PM IST
CM योगी की योजना पर कांग्रेस का वार, कहा- 'नाममात्र टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा कोई फायदा'

सार

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों के वादे पर नौजवानों से वोट लिया, लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक नौकरियां नहीं दे पायी। 

लखनऊ: प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन (Free tablet and smartphone) देने के अभियान पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि चुनाव (Vidhansabha chunav 2022) सिर पर आने के बाद भाजपा (BJP) नाममात्र के टैबलेट और स्मार्टफोन देकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है। 

2017 का चुनाव जीतने के बाद भूली 70 लाख नौकरियों का वादा: कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों के वादे पर नौजवानों से वोट लिया, लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक नौकरियां नहीं दे पायी। अब जब चुनाव आया है तो नाममात्र कुछ टैबलेट-स्मार्टफोन देकर के वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि नौजवान ढूंढ रहा है कि नौकरियां कहां हैं और सरकार जनता के पैसे से झूठे होर्डिंग-बैनर प्रॉपगैंडा फैलाकर धोखा देने का काम कर रही है। 

'लैपटॉप के लॉलीपॉप से नहीं होगा फायदा'
रावत ने दावा किया कि भाजपा सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन नौजवान बेरोजगारी का दर्द नहीं भूल सकता है और 2022 में हर वर्ग भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुका है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, अब लैपटॉप के लॉलीपॉप से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला नहीं है। आज अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत की और इसके तहत 60 हजार युवाओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए गए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान