CM योगी की योजना पर कांग्रेस का वार, कहा- 'नाममात्र टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा कोई फायदा'

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों के वादे पर नौजवानों से वोट लिया, लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक नौकरियां नहीं दे पायी। 

लखनऊ: प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन (Free tablet and smartphone) देने के अभियान पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि चुनाव (Vidhansabha chunav 2022) सिर पर आने के बाद भाजपा (BJP) नाममात्र के टैबलेट और स्मार्टफोन देकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है। 

2017 का चुनाव जीतने के बाद भूली 70 लाख नौकरियों का वादा: कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों के वादे पर नौजवानों से वोट लिया, लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक नौकरियां नहीं दे पायी। अब जब चुनाव आया है तो नाममात्र कुछ टैबलेट-स्मार्टफोन देकर के वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि नौजवान ढूंढ रहा है कि नौकरियां कहां हैं और सरकार जनता के पैसे से झूठे होर्डिंग-बैनर प्रॉपगैंडा फैलाकर धोखा देने का काम कर रही है। 

Latest Videos

'लैपटॉप के लॉलीपॉप से नहीं होगा फायदा'
रावत ने दावा किया कि भाजपा सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन नौजवान बेरोजगारी का दर्द नहीं भूल सकता है और 2022 में हर वर्ग भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुका है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, अब लैपटॉप के लॉलीपॉप से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला नहीं है। आज अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत की और इसके तहत 60 हजार युवाओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग